Advertisement
जेल अधीक्षक को मिली जान मारने की धमकी
बिहारशरीफ : शुक्रवार को बिहारशरीफ मंडल कारा के जेल अधीक्षक मोतीलाल को एक बंदी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी है. यह घटना तब घटी जब जेल अधीक्षक मंडल कारा के अपने सरकारी चैंबर में बैठ कर फाइलों का निबटारा कर रहे थे. घटना के बाद जेल अधीक्षक द्वारा दीपनगर थाने में उक्त […]
बिहारशरीफ : शुक्रवार को बिहारशरीफ मंडल कारा के जेल अधीक्षक मोतीलाल को एक बंदी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी है. यह घटना तब घटी जब जेल अधीक्षक मंडल कारा के अपने सरकारी चैंबर में बैठ कर फाइलों का निबटारा कर रहे थे. घटना के बाद जेल अधीक्षक द्वारा दीपनगर थाने में उक्त बंदी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना में विस्तृत जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक मोतीलाल ने शनिवार को संध्या टेलीफोन पर बताया कि मंडल कारा के वार्ड संख्या 13, 14 के हमारे द्वारा औचक निरीक्षण के बाद एक बंदी मेरे चैंबर में घुस कर मुङो जान से मारने की धमकी एवं मेरे साथ असंदीय भाषा का प्रयोग किया.
जेल अधीक्षक द्वारा कारा अधीक्षक, उच्च कक्ष पर तीन लोगों से उक्त घटना के संबंध में स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है. स्पष्टीकरण के माध्यम से यह पूछा गया कि उक्त बंदी सभी सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए कैसे पहुंच गया. जेल अधीक्षक ने टेलीफोन पर बताया कि पिछले दिनों एसपी कार्यालय से एक चिट्ठी कारा प्रशासन को प्राप्त हुई थी जिसमें मंडलकारा के वार्ड संख्या 13, 14 से किसी बंदी द्वारा टेलीफोन पर धमकी देने की बातों का उल्लेख किया गया था.
उक्त चिट्ठी के आलोक में ही मेरे द्वारा वार्ड संख्या 13, 14 का निरीक्षण किया गया. जिसके उपरांत उक्त घटना घटी. जेल अधीक्षक ने बताया कि यह घटना एक साजिश का परिणाम भी हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement