Advertisement
लू के थपेड़ों से दोपहर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा
आग उगल रहे सूर्यदेव व तप रही धरती से जनजीवन अस्त-व्यस्त घटते पेड़ों से धरती को छांव नहीं मिल रही है. उपर से सूर्यदेव आग उगल रहे हैं. लू के थपेड़े लोगों को झकझोर रहे हैं. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है. ऐसे में राहत पाने के लिए लोग ठंड पेय पदार्थो सहित […]
आग उगल रहे सूर्यदेव व तप रही धरती से जनजीवन अस्त-व्यस्त
घटते पेड़ों से धरती को छांव नहीं मिल रही है. उपर से सूर्यदेव आग उगल रहे हैं. लू के थपेड़े लोगों को झकझोर रहे हैं. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है. ऐसे में राहत पाने के लिए लोग ठंड पेय पदार्थो सहित मौसमी फलों का उपयोग कर रहे हैं.
बावजूद इस भीषण गरमी से राहत नहीं मिल पा रही है.नतीजतन आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. हालांकि लोग गरमी से राहत पाने के लिए तरह – तरह की जुगत भिड़ा रहे हैं. लेकिन न दिल को ठंडक पहुंच रही है और न ही मन को सुकून.
बिहारशरीफ. सूर्य देव आग उगल रहे हैं. गरम हवा के थपेड़ों से लोग परहेज कर रहे हैं. वजह लू लग जाने का भय बना है. ऐसी स्थिति में लोग लू से बचने के लिए तरह-तरह की जुगत भिड़ा रहे हैं.
पिछल दस-बारह दिनों से यह स्थिति बनी है. आग उगल रहे सूर्य देव और तप रही धरती से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त – व्यस्त हो गया है. नतीजतन दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है. रूक – रूक चल रही गरम हवा के झोंके और लू के थपेड़ों से लोग बचने के लिए छाते,टोपी या फिर गमछे से चेहरे को ढक घर से बाहर निकल रहे हैं. अस्पतालों में लू से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस भीषण गरमी में लोग गरमी से राहत पाने के लिए तरह – तरह के मौसमी फलों सहित इसके जूस का उपयोग कर रहे हैं. संध्या ढ़लते ही बाजारों में ठंड पेय पदार्थो की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है.
ठंड पेय पदाथों की बढ़ी बिक्री :
भीषण गरमी में लोग राहत पाने के लिए गन्ना, शिकंजी,नींबू- चीनी,बेदाना, मौसम्मी, तारबूज जैसे फलों के जूस का जमकर उपयोग कर रहे हैं. संध्या ढ़लते ही ऐसे ठंड पेय पदार्थो की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है.
इन मौसमी फलों की बढ़ी मांग :
गरमी में शरीर को शीतल रख रहे विभिन्न मौसमी फलों की मांग में अचानक तेजी आ गया है. ऐसे में बाजार में तारबूज, ककड़ी, खीरा, लालमी, डाभ जैसे कई फलों की बिक्री बढ़ गयी है. बाजार भी इन मौसमी फलों से सज-धज कर तैयार हो गया है.
सड़कों पर छायी वीरानगी
प्रतिदिन दोपहर बारह से चार बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. लोग आग उगल रहे सूर्यदेव के गोलों के आगे नत मस्तक हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में लोग दोपहर में अपने घरों या फिर ऑफिस व दुकानों में ही दुबके रहना पसंद कर रहे हैं. नतीजतन दोपहर होते ही सड़के वीरान हो रही है. वीरानी भी ऐसी कि सड़क पर इक्का- दुक्का वाहन ही नजर आते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
‘‘ अपने संसाधनों के बलबूते नगर निगम शहर में पेयजल की आपूर्ति कर रहा है. वैसे क्षेत्र जहां पेयजल का कोई साधन नहीं है, उन क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल को उपलब्ध कराया जा रहा है.
बारिश पूर्व नालों की साफ – सफाई कराने का निर्देश नगर प्रबंधक को दिया गया है. कूड़ा निष्पादन के लिए शहर में तीन डंपिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. ’’
डॉ त्याग राजन एसएम,नगर आयुक्त,नगर निगम,बिहारशरीफ
‘‘ अस्पतालों में लू से पीड़ित रहे मरीजों के इलाज की समुचित सुविधा उपलब्ध है. साथ ही, इस बीमारी में उपयोगी पारासीटा मोल,मेट्रोनीटाजोल व ओआरएस सहित कई आवश्यक दवाएं उपलब्ध है. ’’
डॉ शैलेंद्र कुमार,उपाधीक्षक,सदर अस्पताल, बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement