28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा के सीमावर्ती क्षेत्रों की चौकसी बढ़ायी गयी

बिहारशरीफ : नक्सलियों द्वारा लेवी मांगे जाने के बाद नालंदा पुलिस खासा सतर्क हो गया है.पुलिस द्वारा नालंदा जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गयी है.नालंदा पुलिस को इस मामले में पिछले दिनों हिलसा कारा से जमानत पर रिहा हुए एक शख्स की तलाश है. जमानत पर रिहा हुए यह शख्स नक्सली गतिविधियों […]

बिहारशरीफ : नक्सलियों द्वारा लेवी मांगे जाने के बाद नालंदा पुलिस खासा सतर्क हो गया है.पुलिस द्वारा नालंदा जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गयी है.नालंदा पुलिस को इस मामले में पिछले दिनों हिलसा कारा से जमानत पर रिहा हुए एक शख्स की तलाश है.
जमानत पर रिहा हुए यह शख्स नक्सली गतिविधियों में पूर्व के समय अपनी संलिप्तता रखता था.पुलिस को अंदेशा है कि हो न हो जेल से रिहा होने के बाद अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने को लेकर इस तरह का प्रपंच उसके द्वारा रचा गया हो.फिलहाल पुलिस उस शख्स के सभी पुराने आपराधिक इतिहास को निकाल कर उसकी विस्तृत जानकारी लेने में जुटी है.बताया जाता है कि जिस मोबाइल फोन से निर्माण कंपनी के मुंशी से लेवी की मांग की गयी थी,वह फिलहाल स्विचड ऑफ है.
पुलिस मोबाइल फोन के सिम कार्ड का सीडीआर निकाल रही है.यहां बात दें कि नौ मई को इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बेले बलवापर गांव के पास जलवार नदी पर मुख्यमंत्री सेतु निर्माण कार्य को लेकर बन रहे पुल के समीप करीब बीस की संख्या में आये
हथियारबंद अपराधियों ने पुल निर्माण में लगे मजदूरों को मारपीट कर मौके से भगा दिया था.हथियारबंद अपराधियों द्वारा मजदूरों से ठेकेदार व का नाम व फोन नंबर भी मांगा था.इस संबंध में संवेदक ब्रहम प्रकाश द्वारा इस्लामपुर थाने में घटना से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें