बिहारशरीफ : मवेशी चरा रही एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी.घटना सिलाव थाना क्षेत्र के पांकी गांव के समीप गुरुवार की संध्या घटी.घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका की पहचान पांकी गांव निवासी मुंशी मांझी की 42 वर्षीया पत्नी पारो देवी के रूप में की गयी है.सिलाव थानाध्यक्ष ने टेलीफोन पर बताया कि यह घटना एक अज्ञात बाइक के चपेट में आने के बाद घटी है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया है.