Advertisement
हर गांव में पहुंचेगी पक्की सड़क : श्रवण कुमार
राजगीर में 33.86 लाख की योजना का मंत्री श्रवण कुमार ने किया शिलान्यास राजगीर (नालंदा). सूबे हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचेगी. नीतीश सरकार ने बिजली और सड़क जैसे बुनियादी सुविधा गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया है. ये बातें सोमवार को राजगीर प्रखंड क्षेत्र के महुअल्लाह गांव में सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए […]
राजगीर में 33.86 लाख की योजना का मंत्री श्रवण कुमार ने किया शिलान्यास
राजगीर (नालंदा). सूबे हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचेगी. नीतीश सरकार ने बिजली और सड़क जैसे बुनियादी सुविधा गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया है. ये बातें सोमवार को राजगीर प्रखंड क्षेत्र के महुअल्लाह गांव में सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए ग्रामीण व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं.
उन्होंने महुअल्लाह गांव में 33.86 लाख की योजना का शिलान्यास किया. इस राशि से पुल व सड़क का निर्माण होना है. उन्होंने कहा कि उक्त योजना से महुअल्लाह, छबिलापुर, नेकपुर आदि गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना से यह गांव-गांव को पक्की पथ से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपेक्षा के कारण प्रधान मंत्री सड़क योजना की फाइल धूल फांक रही है. श्री कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार पुन: में आयी, तो विकास में और तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में दलित, महादलित, अति पिछड़ा, संवर्ग सबों के गांव में समुचित विकास होगा. नीतीश सरकार में कोई भेदभाव नहीं है.
उन्होंने भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अफवाह में न पड़े, सही चीजों का मूल्यांकन करें और विपत्ति पड़े तो प्रशासन का सहयोग लें. राज्य सरकार हर वक्त आपके साथ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement