36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने लोकतंत्र को किया कलंकित: सिंह

सिलाव : नीतीश कुमार ने लोकतंत्र को कलंकित किया है,उसे गद्दी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. यहां किसानों का कोई संगठन नहीं है,जिस दिन किसानों का संगठन हो जायेगा, उस दिन के बाद नेपुरा जैसा महिलाओं पर अत्याचार नहीं होगा. ये बातें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को सिलाव के नेपुरा में […]

सिलाव : नीतीश कुमार ने लोकतंत्र को कलंकित किया है,उसे गद्दी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. यहां किसानों का कोई संगठन नहीं है,जिस दिन किसानों का संगठन हो जायेगा, उस दिन के बाद नेपुरा जैसा महिलाओं पर अत्याचार नहीं होगा.
ये बातें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को सिलाव के नेपुरा में प्रशासनिक और पुलिसिया अत्याचार के विरोध में किसान मजदूर संघर्ष मोरचा द्वारा आयोजित किसान पंचायत के मंच पर बोले. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इसका जवाब आने वाले विधानसभा के चुनाव में देना होगा. नेपुरा की महिलाओं को नीतीश कुमार के इशारे पर ही अत्याचार किया गया है, जिसका बदला चुनाव में लेंगे.
इस अवसर पर जहानाबाद के सांसद अरुण सिंह ने कहा कि नेपुरा की महिलाओं के साथ जो अत्याचार हुआ है, उसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि एक तरफ बिजली विभाग के वरीय अधिकारी बड़े-बड़े व्यापारी से साठगांठ कर बिजली खुलेआम बेच कर काली कमाई कर रहे हैं और वहीं मेहनतकश किसान मजदूर पर फर्जी मुकदमा कर जुर्माना लगाया जा रहा है.
ये कभी बरदाश्त नहीं किया जा सकता है. इस अवसर पर राजगीर विधायक सत्यदेव नारायण आर्य, नीरज कुमार,अमित पासवान,डॉ जगदीश प्रसाद, अनिल सिंह,पूर्व विधान पार्षद रमेश सिंह, उर्मिला पटेल ,शिव कुमार सिंह, कैप्टन सुनील आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें