28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना शिक्षक के इंटर में नामांकन शुरू

इंटरमीडिएट भवन में चल रहीं माध्यमिक कक्षाएं माध्यमिक विद्यालय में भी शिक्षकों की भारी कमी हाल इस्लामपुर प्रखंड के माता कस्तूरबा बालिका + 2 उच्च विद्यालय, कोरावां का बिहारशरीफ (नालंदा) : इस्लामपुर प्रखंड के इकलौता बालिका इंटर मीडिएट विद्यालय, माता कस्तूरबा बालिका +2 उच्च विद्यालय, कोरावां में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण […]

इंटरमीडिएट भवन में चल रहीं माध्यमिक कक्षाएं
माध्यमिक विद्यालय में भी शिक्षकों की भारी कमी
हाल इस्लामपुर प्रखंड के माता कस्तूरबा बालिका + 2 उच्च विद्यालय, कोरावां का
बिहारशरीफ (नालंदा) : इस्लामपुर प्रखंड के इकलौता बालिका इंटर मीडिएट विद्यालय, माता कस्तूरबा बालिका +2 उच्च विद्यालय, कोरावां में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण यहां नामांकित छात्राओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
विद्यालय द्वारा बिना शिक्षक के ही सत्र 2014-16 में छात्राओं का नामांकन शुरू कर दिया गया है. हालांकि यहां शिक्षकों के नहीं रहने से 11वीं कक्षा में महज 15 छात्राओं द्वारा नामांकन लिया गया है.
विद्यालय की छात्र नेहा कुमारी ने बताया कि यहां प्रखंड क्षेत्र के मुज्जफरा, रतनपुरा, जिराई बिगहा, पहड़पुरा, दरियापुर, खोरमपुर, हैदरचक, कोरावां आदि गांवों की छात्रएं पढ़ने आती हैं. इंडरमीडिएट कक्षाओं के लिए समुचित व्यवस्था रहने पर क्षेत्र के छात्राओं को काफी लाभ मिलता, लेकिन वर्तमान स्थिति में छात्रएं यहां नामांकन कराने से मुकर रही है.
विद्यालय की छात्र स्वीटी कुमारी ने बताया कि बिना पढ़ाई के जहां परीक्षा पास करना मुश्किल है, वहीं अलग से पढ़ाई करने के लिए छात्राओं को टय़ूटशन तथा कोचिंग संस्थानों में मोटी फीस भरनी पड़ती है, जो सभी छात्राओं के लिए संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग तथा सरकार को छात्र हित में यहां अविलंब शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए.
माध्यमिक विद्यालय का भवन ध्वस्त
विद्यालय के माध्यमिक भवन के ध्वस्त हो जाने के कारण वर्तमान में माध्यमिक कक्षाओं का भी संचालन इंटरमीडिएट भवन में ही किया जा रहा है. माध्यमिक भवन के नहीं रहने से इंटरमीडिएट भवन के छह कमरों में की कार्यालय, पुस्तकालय तथा प्रयोगशाला के साथ छात्राओं की पढ़ाई भी की जा रही है. इससे छात्राओं को पठन-पाठन में भारी कठिनाई आ रही है. विद्यालय के महज दो कमरों में ही लगभग दो सौ छात्राओं को पढ़ाने की व्यवस्था की गयी है.
माध्यमिक कक्षाओं में विषयवार शिक्षक नहीं
माता कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, कोरावां में विषय वार शिक्षकों की भारी कमी के कारण छात्राओं की कई विषयों की पढ़ाई बाधित हो रही है. विद्यालय में जहां शिक्षकों के स्वीकृत कुल 11 पदों के विरुद्ध महज छह शिक्षक कार्यरत हैं, वहीं कई प्रमुख विषयों में एक भी शिक्षक नियुक्त नहीं रहने से उन विषयों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
विद्यालय की छात्र रूपाली ने बताया कि विद्यालय में गणित, विज्ञान तथा हिंदी के शिक्षक नहीं रहने से छात्राओं को अलग से इन विषयों का टय़ूशन पढ़ना पड़ता है.
लिपिकीय कार्य भी संभाल रहे शिक्षक
विद्यालय में लिपिक का पद वर्षो से रिक्त रहने के कारण यहां का सारा लिपिकीय कार्य भी शिक्षकों को ही संभालना पड़ रहा है. इससे छात्राओं के पठन-पाठन में बाधा के साथ शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है. इससे विद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर भी प्रभाव पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें