Advertisement
जेल कक्षपाल की कारा परिसर में संदेहास्पद मौत
बिहारशरीफ : रविवार की रात्रि करीब सवा नौ बजे बिहारशरीफ मंडल कारा के जेल कक्षपाल रामदेव प्रसाद सिंह की मौत हो गयी.घटना के वक्त जेल कक्षपाल कारा परिसर में नियमित ड्यूटी पर थे. घटना के तत्काल बाद जेल अधीक्षक मोती लाल द्वारा घटना की पूरी जानकारी नालंदा के जिलाधिकारी सहित विभाग के वरीय अधिकारियों को […]
बिहारशरीफ : रविवार की रात्रि करीब सवा नौ बजे बिहारशरीफ मंडल कारा के जेल कक्षपाल रामदेव प्रसाद सिंह की मौत हो गयी.घटना के वक्त जेल कक्षपाल कारा परिसर में नियमित ड्यूटी पर थे.
घटना के तत्काल बाद जेल अधीक्षक मोती लाल द्वारा घटना की पूरी जानकारी नालंदा के जिलाधिकारी सहित विभाग के वरीय अधिकारियों को दूरभाष पर दी गयी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दीप नगर थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए खुद के अभिरक्षा में शव को सदर अस्पताल लायी.घटना के संबंध में पूछे जाने पर जेल अधीक्षक ने बताया कि बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी श्री प्रसाद सिंह के पुत्र रामदेव प्रसाद सिंह पिछले वर्ष जुलाई माह से बिहारशरीफ मंडलकारा में जेल कक्षपाल के पद पर कार्यरत थे.रविवार की देर संध्या उन्हें जेल कर्मियों से उक्त बात की सूचना मिली.
कारा परिसर में कारा चिकित्सकों द्वारा की गयी प्रारंभिक जांच में ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि रविवार की संध्या करीब आठ बजे पापा की बात टेलीफोन पर मां से हुई थी.वह अपने आप को ठीक बताते हुए ड्यूटी पर होने की बात बतायी थी.पुत्र के अनुसार उसके पिता जी ब्लड प्रेशर व सुगर के मरीज थे.
जेल अधीक्षक ने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.सोमवार की सुबह शव को शोक-सम्मान के साथ पुत्र व भाई आशिक लाल सिंह के सुपुर्द कर दिया गया.इस मौके पर जेल अधीक्षक मोती लाल,जेलर सुभाष प्रसाद सिंह के अलावे अन्य जेल कर्मी मौजूद थे.जेल अधीक्षक ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जेल कक्षपाल अपने ड्यूटी के प्रति काफी सख्त थे.नियमित ड्यूटी दिया करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement