36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांडु पोखर पर्यटक स्थल के रुप में विकसित हो रहा

बिहारशरीफ/राजगीर : राजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए पांडु पोखर जैसे प्रोजेक्ट की कमी काफी समय से महसूस की जा रही थी. राजगीर के ज्यादातर पर्यटन स्थल केवल दिन में ही पर्यटकों के लिए उपलब्ध है. इसके कारण यहां आने वाले पर्यटक दिनभर इन स्थलों का भ्रमण करने के बाद वापस चले जाते हैं अथवा […]

बिहारशरीफ/राजगीर : राजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए पांडु पोखर जैसे प्रोजेक्ट की कमी काफी समय से महसूस की जा रही थी. राजगीर के ज्यादातर पर्यटन स्थल केवल दिन में ही पर्यटकों के लिए उपलब्ध है. इसके कारण यहां आने वाले पर्यटक दिनभर इन स्थलों का भ्रमण करने के बाद वापस चले जाते हैं अथवा दूसरे बड़े शहरों में रात्रि विश्रम के लिए चले जाते थे.
इस बात को ध्यान में रख कर राज्य सरकार ने देसी- विदेशी पर्यटकों का राजगीर में ठहराव रोकने के लिए पांडु पोखर प्रोजेक्ट की कल्पना की, जिसे अब तेजी से मूर्त्त रूप दिया जा रहा है.
पोखर होगा आकर्षण का केंद्र
पांडु पोखर प्रोजेक्ट का उद्देश्य इस पौराणिक जगह को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना है. पोखर यहां का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. पोखर के चारों ओर विशाल हरा लॉन,सजावटी झाड़ियां,चंदन , कल्पवृक्ष, बोधि वृक्ष,बोध गया का विखा आदि कतारों में लगाये जाएंगे. इस हरे परिदृश्य की विशेषता आधुनिक सजावट सुंदर लता मंडल एवं फब्बारा होंगे.
वनस्पति पौधों की होगी भूल भुलैया
इस पोखर परिसर में वनस्पति पौधों की भूल भुलैया होगी. पुराणकाल से लेकर प्राचीन काल के अंत तक की राजगीर की घटनाओं का इतिहास लिखित व भिति चित्रों के माध्यम से दिखायी जाएंगी. भूल-भुलैया लॉन पर होगा, जो पक्के पथ से घिरा होगा. पहाड़ की तरफ की दक्षिणी भाग को सौंदर्यीकरण के लिए इसे थोड़ा ऊंचा किया जाएगा. यह भाग पीछे का भाग होगा. इससे दक्षिण पहाड़ियों के मनोहारी दृश्य के दर्शन होंगे.
ओपेन थियेटर के साथ होगा फूड कोर्ट
इस प्रोजेक्ट में आराम लॉज के साथ एक ओपेन एयर फूड कोर्ट और स्थानीय कलाकारों के लिए एक कियोस्क होंगे. एक ओपेन थियेटर भी होगा, जिसमें एक साथ करीब 300 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी. जीरो डिस्चार्ज को सुनिश्चित करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व पब्लिक कन्वेनिचेंस भी होंगे. इस प्रोजेक्ट में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और स्टोरिंग की भी व्यवस्था होगी, जिससे अंदर के जलाशय के जल के स्तर को बनाये रखा जा सके.
इससे इस पोखर में सालों भर पानी रह सके.
निर्माण कार्य अंतिम चरण में
इस पांडु पोखर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे तो निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य था, लेकिन अभी भी निर्माण कार्य जारी है. इस प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो जाने के बाद राजगीर आने वाले पर्यटक बिना पांडु पोखर का मजा उठाए नहीं रह पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें