Advertisement
ढाई करोड़ के गबन में दो पर प्राथमिकी
मिलिंग के लिए धान लेकर चावल नहीं देने का मामला बगहा/रामनगर : धान अधिप्राप्ति वर्ष 2012- 13 में मिलिंग के लिए धान लेकर चावल की आपूर्ति नहीं करने वाले दो मिलरों के खिलाफ अलग- अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी शफीउल हक ने बताया कि दो मिलरों ने करीब 2.50 करोड़ की […]
मिलिंग के लिए धान लेकर चावल नहीं देने का मामला
बगहा/रामनगर : धान अधिप्राप्ति वर्ष 2012- 13 में मिलिंग के लिए धान लेकर चावल की आपूर्ति नहीं करने वाले दो मिलरों के खिलाफ अलग- अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी शफीउल हक ने बताया कि दो मिलरों ने करीब 2.50 करोड़ की सरकारी संपत्ति का गबन किया है.
बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक के प्रतिवेदन पर दोनों मिलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बगहा आदर्श थाने में न्यू मॉर्डन राइस मिल के मालिक शब्लू कुमार के खिलाफ एक करोड़ 57 हजार के आसपास की राशि का गबन करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि रामनगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में रौशन राइस मिल के मालिक रौशन जायसवाल के खिलाफ 1.05 करोड़ की सरकारी राशि को क्षति पहुंचाने का आरोप है.
उल्लेखनीय है कि अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में धान लेकर चावल नहीं देने के मामले की पूरी तरह से पड़ताल हो तो करीब 8 करोड़ के आसपास का धान मिलरों ने बेच दिया है और विभाग को न तो चावल दे रहे है और नहीं धान. तीन वर्ष से प्रशासनिक अधिकारी इन मिलरों की चिरौरी कर रहे हैं. हर तरह का समझौता करने के लिए भी तैयार हैं. फिर भी मिलर चावल देने के मूड में नहीं हैं. अधिकारी भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि प्राथमिकी सिर्फ कागजी खानापूर्ति है. विभाग को न तो बकाया चावल हीं मिलने वाला है और नहीं धान .
कई लोग कार्रवाई की जद में
बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन के जिला प्रबंधक बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जयशंकर प्रसाद ने बताया कि अभी कई अन्य मिलर भी इस कार्रवाई के जद में आ सकते हैं.
पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर मिलरों को चिह्न्ति कर लिया गया है. विभाग की यह कोशिश है कि मिलर बकाया सीएमआर(चावल) दे दें. उनके मिलिंग और ट्रांसपोटिंग मद के सभी वाउचरों को भी इसमें समायोजित किया जायेगा. बावजूद इसके अगर मिलर चावल या धान की आपूर्ति नहीं करता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और वसूली के लिए कड़ाई भी किया जायेगा. हालांकि इसके पूर्व भी कतिपय मिलरों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर हो चुका है.
लेकिन उसकी सुनवाई में विलंब होती है. इस वजह से वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में बड़े बकायेदार मिलरों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ की गयी है.
दोनों को बहुत दिया मौका
जिला प्रबंधक ने बताया कि रामनगर में मे. रौशन राइस मिल के मालिक रौशन जायसवाल एवं बगहा के न्यू मॉर्डन राइस मिल एंड ट्रेडिंग , गांधी नगर बगहा एक के मालिक शब्लू कुमार को बहुत मौका दिया. ये दोनों लगातार विभाग को गुमराह करते रहे हैं. जब चावल जमा करने के लिए कहा जाता था तो ये लोग तरह-तरह की बहानेबाजी बना कर टालते रहे. राज्य सरकार की संपत्ति का गबन करने वाले इन दोनों मिलरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ हीं कतिपय अन्य मिलरों को भी अंतिम चेतावनी दी गयी है.
वे तुरंत बकाया सीएमआर जमा कर दें. अन्यथा उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.
मिलरों ने नहीं दिया नोटिस का जवाब
बकाया चावल की वसूली के लिए राज्य खाद्य निगम की ओर से दोनों मिलरों को नोटिस दिया गया था. मिलरों के परिजनों ने नोटिस प्राप्त भी किया. लेकिन नोटिस का जवाब नहीं दिया गया.
ऐसे में जिला प्रबंधक का मानना है कि यह एक आपराधिक साजिश है. इन मिलरों की वजह से राज्य सरकार की ओर से चलायी जाने वाली कल्याणकारी योजनाएं भी बाधित हुई हैं. ऐसे में इन मिलरों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement