28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 सार्वजनिक स्थानों पर लगायी जा रही कूलिंग मशीन

योजना राशि से 146 ट्रांसफॉर्मरों का किया गया अधिष्ठापन बिहारशरीफ : जिले के विकास में सांसद क्षेत्र विकास योजना का अहम योगदान रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, सिंचाई, बिजली सहित कई सार्वजनिक क्षेत्रों के विकास का कार्य इस योजना से किया जा रहा है. अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के विकास में भी योजना राशि […]

योजना राशि से 146 ट्रांसफॉर्मरों का किया गया अधिष्ठापन
बिहारशरीफ : जिले के विकास में सांसद क्षेत्र विकास योजना का अहम योगदान रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, सिंचाई, बिजली सहित कई सार्वजनिक क्षेत्रों के विकास का कार्य इस योजना से किया जा रहा है. अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के विकास में भी योजना राशि का महत्वपूर्ण स्थान रहा है.
वित्तीय वर्ष 2009-10 से वित्तीय वर्ष 2013-14 तक सांसद कौशलेंद्र कुमार के क्षेत्र विकास मद में 19 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था. इसके विरुद्ध सांसद श्री कुमार द्वारा अनुशंसित कुल 2043.109 लाख रुपये की 719 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी.
इनमें से 1922.599 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से 692 योजनाओं का कार्य शुरू कराया गया.
जबकि 120.510 लाख रुप्ये की स्वीकृति 27 योजनाओं को तकनीकी त्रुटि के कारण रद्द कर दिया गया. पिछले वित्तीय वर्ष के अंत तक कुल उपलब्ध राशि 1993.89 लाख रुपये के विरुद्ध 1928.788 लाख रुपये का व्यय स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन पर किया गया. इनमें से 374.812 लाख रुपये अनुसूचित जाति बहाहुल्य क्षेत्र एवं 1553.976 लाख रुपये अन्य क्षेत्रों के विकास पर किया गया वित्तीय वर्ष 2014-15 में सांसद क्षेत्र विकास योजना के तहत जिले को 250 लाख रुपये प्रथम किस्त में प्राप्त हुआ. इस राशि के विरुद्ध सांसद द्वारा कुल 285 लाख रुपये की 92 योजनाओं की अनुशंसा की गयी.
इनमें से 243.304 लाख रुप्ये की 70 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इनमें से 03 लाख रुपये की राशि से एक योजना का कार्य पूर्ण हुआ है, जबकि 69 योजनाओं का कार्य चल रहा है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्राप्त आवंटन में से 34 लाख रुपये अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र एवं 209.304 लाख रुपये अन्य क्षेत्रों के विकास योजनाओं पर खर्च किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र के लिए स्वीकृत 34 लाख रुपये से 10 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.
विद्युत परियोजना पर विशेष ध्यान : ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद श्री कुमार द्वारा 305.014 लाख रुपये की लागत से कुल 146 ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा की है.
इसमें 63 केवीए का 110 एवं 100 केवीए का 36 ट्रासंफॉर्मर शामिल है. सांसद की अनुशंसा के आलोक में जिला स्तर से संबंधित विद्युत प्रमंडलों को कुल 244.596 लाख रुपया उपलब्ध कराया गया है. इस राशि से अब तक 63 केवीए का 108 एवं 100 केवीए का 36 यानी कुल 144 ट्रांसफॉर्मर अधिष्ठापित किया गया है.
बिहारशरीफ विद्युत प्रमंडल द्वारा स्वीकृत 91 में से 90, राजगीर विद्युत प्रमंडल द्वारा स्वीकृति प्राप्त सभी 7 एवं एकंगरसराय विद्युत प्रमंडल द्वारा स्वीकृति प्राप्त 48 में से 47 ट्रांसफॉर्मर का अधिष्ठापन किया गया है. इसके अलावा इस योजना राशि से कोर्ट परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट आदि सार्वजनिक स्थानों पर कुल 20 कूलिंग मशीन लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें