36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औलाद का मुंह देखने के पूर्व ही राखी का उजड़ा सुहाग

नूरसराय : सदर अस्पताल बिहारशरीफ में पोस्टमार्टम कराने के लिए शव के साथ आयी राखी बदहवाश दिख रही थी. मानो उसे काठ मार दिया हो. पति टुनटुन की मौत से उसे काफी सदमा पहुंचा है. नौ माह पूर्व ही राखी की शादी मथुरापुर के टुनटुन के साथ हुई थी. हंसी-खुशी में जिंदगी गुजर रही थी. […]

नूरसराय : सदर अस्पताल बिहारशरीफ में पोस्टमार्टम कराने के लिए शव के साथ आयी राखी बदहवाश दिख रही थी. मानो उसे काठ मार दिया हो. पति टुनटुन की मौत से उसे काफी सदमा पहुंचा है. नौ माह पूर्व ही राखी की शादी मथुरापुर के टुनटुन के साथ हुई थी. हंसी-खुशी में जिंदगी गुजर रही थी.
मगर होनी को राखी की यह खुशी पसंद नहीं आयी और टुनटुन को उससे छीन लिया. रोते-बिलखते हुए राखी कहती है कि बेटवा के मुहंमा देखे बिना साथ काहे छोड़ गेलअ हो रजवा, नौवें महीने में सुहाग काहे उजाड़ देलअ हे भगवान.
हमरा से कौने कसूर हो गेलो हे भगवान. छह माह की गर्भवती राखी पर मानो पहाड़ टूट पड़ा हो. परिवार के अन्य लोग व मृतक टुनटुन की बहन सभी राखी को संभालने में जुटी थी. सभी के आंखों से झरझर आंसू बह रहे थे. रोते-रोते राखी अचेत हो रही थी. घटना की सूचना पर राखी के मायके वाले भी सदर अस्पताल पहुंच गये थे. सभी इस घटना से मर्माहत थे. चीत्कार मार कर रोने से सदर अस्पताल का दृश्य पूरी तरह गमगीन था. अस्पताल के कर्मी भी गर्भवती महिला की इस करूण क्रंदन से मर्माहत थे. राखी के पति टुनटुन की अपराधियों ने सोमवार को मथुरापुर गांव में विद्यालय भवन निर्माण कार्य देखने के दौरान गोली मार हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें