28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक चालक के भरोसे 10 दमकल

गरमी के मौसम में रहें सावधान, आग लगने पर नहीं मिलेगी राहत गरमी का मौसम शुरू हो चुका है. जैसे-जैसे गरमी बढ़ती जायेगी, अगलगी की घटनाओं में इजाफा होगा. इस मौसम में घर, दुकान, ऑफिस व खलिहान के साथ जान-माल की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. थोड़ी-सी असावधानी होने पर आपको […]

गरमी के मौसम में रहें सावधान, आग लगने पर नहीं मिलेगी राहत
गरमी का मौसम शुरू हो चुका है. जैसे-जैसे गरमी बढ़ती जायेगी, अगलगी की घटनाओं में इजाफा होगा. इस मौसम में घर, दुकान, ऑफिस व खलिहान के साथ जान-माल की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. थोड़ी-सी असावधानी होने पर आपको भारी नुकसान हो सकता है. अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की जा रही.
बिहारशरीफ (नालंदा) : हर साल जिले में अगलगी की दर्जनों घटनाएं होती हैं. इन घटनाओं में जान-माल का काफी नुकसान होता है. पिछले वर्ष गरमी में बिहारशरीफ अनुमंडल में 69, राजगीर में 75 एवं हिलसा में 69 अगलगी की घटनाएं दर्ज करायी गयी थीं. इसके अलावा कई घटनाओं की सूचना फायर ब्रिगेड तक नहीं पहुंची.
अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ अग्निशमन केंद्रों के कर्मियों को खूब पसीना बहाना पड़ा था. इसके बाद भी कहीं आग पर काबू नहीं पाया जाता है. आग पर काबू पाने के लिए जिले में अग्निशमन केंद्र तो हैं, पर उसकी हालत खस्ता है. ऐसे में सतर्क ता बरतना बहुत जरूरी है.
तीनों अनुमंडलों में हैं गाड़ियां : जिले के अग्निशमन केंद्र का मुख्य कार्यालय बिहारशरीफ में है. इसके अलावा राजगीर व हिलसा अनुमंडलों में भी आग बुझानेवाली गाड़ियों को तैनात किया गया है. बिहारशरीफ में आग बुझानेवाली दो बड़ी गाड़ियां हैं, जबकि राजगीर व हिलसा में एक बड़ी और एक छोटी गाड़ियां उपलब्ध करायी गयी हैं. इसके अलावा एकंगरसराय, सरमेरा, हरनौत व परबलपुर में भी एक-एक छोटी गाड़ियां उपलब्ध करायी गयी हैं.
गाड़ी चलाने के लिए नहीं है ड्राइवर : अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को चलाने के लिए विभाग के पास ड्राइवर नहीं है. स्थानीय अग्निशमन केंद्र में कर्मचारी के नाम पर एक प्रभारी, एक टीम लीडर, एक ड्राइवर और 10 होमगार्ड के जवान तैनात हैं. ड्राइवर व कर्मियों की कमी से जूझ रहे अग्निशमन केंद्रों को अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने में काफी परेशानी ङोलनी पड़ रही है. आग लगने पर इन गाड़ियों को मौके पर भेजना भी मुश्किल हो रहा है.
पानी भरने की समस्या : फायर ब्रिगेड में पानी भरने की भी समस्या है. गाड़ियां जब ग्रामीण क्षेत्रों में जाती हैं, तो रास्ते में तालाब मिलने पर पानी भर लिया जाता है.
शहर में नगर निगम कार्यालय व डीएम आवास के समीप व राम चंद्रपुर मोहल्ले में गाड़ियों में पानी भरने की व्यवस्था है. इसके बाद भी विभाग को कभी-कभी पानी के लिए भटकना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें