28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पीएचसी प्रभारियों के वेतन पर रोक

बिहारशरीफ (नालंदा) : सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन नहीं करनेवाले कतरीसराय एवं गिरियक पीएचसी के प्रभारी को अप्रैल तक कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी. वहीं, बेन एवं थरथरी पीएचसी के प्रभारी को कई […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन नहीं करनेवाले कतरीसराय एवं गिरियक पीएचसी के प्रभारी को अप्रैल तक कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी.
वहीं, बेन एवं थरथरी पीएचसी के प्रभारी को कई प्रश्नों का सटीक जवाब नहीं देने पर उनके वेतन भुगतान रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में उपस्थित जिले के सभी पीएचसी प्रभारियों सहित स्वास्थ्य प्रबंधकों से वाट्सएप से जुड़ने का निर्देश दिया. साथ ही अस्पतालों में दवा की उपलब्धता को सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही प्रतिदिन की ऑनलाइन र्पिटिंग को अप-टू-डेट करने एवं अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त करें.
बैठक के अंत में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में बेहतर कार्य करनेवाले चंडी व सरमेरा के बीडीओ, करायपरशुराय पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी, सरमेरा व नूरसराय के स्वास्थ्य प्रबंधक सहित कई एएनएम, सुपरवाइजर, आशा, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहित ऐच्छिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को डीएम ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र नारायण, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ निहार रंजन राय, डीआइओ डॉ राजेंद्र चौधरी, डीपीएम डॉ ज्ञानेंद्र शेखर सहित सभी पीएचसी के स्वास्थ्य प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें