बिहारशरीफ : बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्र को चाकू घोंप दिया. बदमाशों ने ताबड़तोड़ शरीर के तीन स्थानों पर चाकुओं से वार किये. यह घटना शहर के गांधी मैदान रोड स्थित होटल के पास गुरुवार की सुबह घटी. घटना के बाद वहां मौजूद लोग अवाक रह गये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बाइक के साथ फरार हो गये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के भराव पर निवासी श्रवण कुमार का 18 वर्षीय पुत्र संजीत गौसी गुरुवार की सुबह गांधी मैदान स्थित एक होटल में नाश्ता करने जा रहा था, इसी दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उसपर चाकुओं से हमला बोल दिया. घटना के बाद छात्र का इलाज अस्पताल में कराया गया.
छात्र द्वारा स्वयं थाने पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी थाना पुलिस को दी. घायल छात्र ने बताया कि होली के दिन मटका फोड़ कार्यक्रम के बाद कुछ लड़कों से मामूली बात-विवाद की घटना घटी थी.पीड़ित ने बताया कि उन्हीं लड़कों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. छात्र द्वारा पुलिस को चार लड़कों के नाम भी बताये गये हैं.पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.