Advertisement
पंचायत उपचुनाव : 11 पदों के लिए मतदान आज
बिहारशरीफ : पंचायत उपचुनाव 2015 के अंतर्गत जिले के आठ प्रखंडों में स्थित 97 मतदान केंद्रों पर पंचायत के कुल 11 पदों के लिए 10 मार्च को वोट डाले जायेंगे. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सोमवार को चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को चुनाव […]
बिहारशरीफ : पंचायत उपचुनाव 2015 के अंतर्गत जिले के आठ प्रखंडों में स्थित 97 मतदान केंद्रों पर पंचायत के कुल 11 पदों के लिए 10 मार्च को वोट डाले जायेंगे.
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सोमवार को चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को चुनाव सामग्रियों के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना कर दिया गया है.
मतदान का कार्य सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर अपराह्न् पांच बजे तक चलेगा. जिला पंचायत राज पदाधिकारी रामनिरंजन सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों व मतदान कर्मियों को बिना भय अथवा प्रलोभन में आये मतदान प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने की हिदायत दी गयी है. चुनाव के दौरान सभी बूथों पर सशस्त्र बल की तैनाती के साथ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव को बाधित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इस दौरान प्रत्याशी विशेष के प्रभाव में आकर चुनाव में गड़बड़ी करने वाले मतदान कर्मियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिले में राजगीर प्रखंड में मुखिया के एक एवं पंचायत समिति सदस्य के दो पदों के लिए तथा शेष प्रखंडों में से नूरसराय में मुखिया, हिलसा में वार्ड सदस्य,गिरियक व सिलाव में सरपंच, एकंगरसराय , इस्लामपुर एवं कतरीसराय प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के एक-एक पद के लिए मतदान कराया जायेगा. इस दौरान कुल करीब 4400 मतदाता 97 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
प्रशासनिक व्यवस्था
सुपर जोनल दंडाधिकारी – 10
जोनल दंडाधिकारी – 10
सेक्टर दंडाधिकारी – 20
पेट्रोलिंग दंडाधिकारी – 40
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement