Advertisement
होली में हुड़दंगियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
बिहारशरीफ : स्थानीय कपरूरी भवन में बुधवार को होली के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. जिला पदाधिकारी बी […]
बिहारशरीफ : स्थानीय कपरूरी भवन में बुधवार को होली के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय ने बैठक को संबोधित करते हुए जिलेवासियों से होली पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का आहवान किया. उन्होंने कहा कि होली का पर्व लोगों को प्रेम व सद्भाव का संदेश देता है परंतु कुछ शरारती लोग होली के रंग में भंग डालने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसे असामाजिक तत्वों को चिह्न्ति कर प्रशासन द्वारा उन पर निरोधात्मक कार्रवाई के साथ होली के दौरान पैनी नजर रखी जायेगी. विधि व्यवस्था को बहाल रखने के कार्य में आम लोगों से भी सहयोग की आवश्यकता है.
डीएम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने तथा छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर विवेकपूर्ण कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण के दौरान स्थानीय स्तर पर गठित शांति समिति के सदस्यों के सहयोग लिया जाना चाहिए. पर्व के दौरान अफवाहों पर नियंत्रण रखने एवं अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया. एसडीओ, एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों को भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश दिया गया.
बिना अनुमति के डीजे बजाने पर कार्रवाई
बैठक के दौरान डीजे संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी कि वे सक्षम पदाधिकारी की अनुमति प्राप्त किये बिना डीजे का उपयोग नहीं करें. साथ ही निर्धारित मानकों के अनुरूप ही डीजे बजाएं. निर्देश का पालन नहीं करने वाले डीजे संचालकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement