36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित के पास से हथियार व 14 कारतूस बरामद

मामला दीपनगर थानाक्षेत्र के मघड़ा गांव का बिहारशरीफ : भाई की हत्या करने आया एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया.पुलिस ने उसके पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. वाकया दीप नगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव की है.मानपुर थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव निवासी सीताराम पासवान का अपने सगे भाई चरित्र पासवान […]

मामला दीपनगर थानाक्षेत्र के मघड़ा गांव का
बिहारशरीफ : भाई की हत्या करने आया एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया.पुलिस ने उसके पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. वाकया दीप नगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव की है.मानपुर थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव निवासी सीताराम पासवान का अपने सगे भाई चरित्र पासवान से दो मघड़ा गांव स्थित मकान का विवाद चल रहा था.
इसी बात को लेकर बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे सीताराम हथियार व गोली के साथ उसके घर पर उसकी हत्या की नीयत से पहुंच गया.आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ शम्स अफरोज ने बताया कि इस बात की गुप्त सूचना दीप नगर थानाध्यक्ष राजनंदन को मिली.
सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष सहायक दारोगा अंजनी कुमार के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर सीताराम खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक राइफल,एक देसी पिस्तौल,14 कारतूस व एक मोबाइल फोन जब्त किया है.युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मानपुर थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव स्थित उसके घर पर भी दबिश दे रही है.एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस ले रही है.
ऐसे खुली सुरक्षा की पोल
भाई की हत्या को लेकर हथियारों से लैस होकर मानपुर से मघड़ा गांव आये युवक ने सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी.मानपुर से मघड़ा गांव की दूरी करीब चालीस किलोमीटर है.आरोपित युवक द्वारा अपने गांव से एक बैग में पिस्तौल व कारतूस को लेकर चला. राइफल को उसने एक कंबल में छुपा रखा था. बस से नगर थाना क्षेत्र के खंदक मोड़ पर उतरने के बाद वह पैदल ही सभी हथियारों के साथ मघड़ा गांव पहुंच गया. इस चालीस किलोमीटर के सफर में किसी भी स्थान पर पुलिस की नजर उसपर नहीं पड़ी.
कितने बजे गांव से चला,किन रास्तों से आया
1.सुबह के 8:00 बजे गांव से चला
2.8:15 मिनट पर बिहारशरीफ के लिए बस पकड़ी
3.10:30 मिनट पर शहर के खंदक मोड़ उतरा
4.खंदक मोड़ से मघड़ा( करीब पांच किलोमीटर) पैदल चलते हुए 11 बजे मघड़ा आ धमका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें