सुखद एहसास छोड़ एजुकेशन फेयर का हुआ समापन
बिहारशरीफ : प्रभात खबर कैरियर एंड एजुकेशन फेयर शहर के बच्चों के लिए सुखद अहसास छोड़ रविवार को संपन्न हो गया. दो दिवसीय इस कार्यक्रम की बड़ी संख्या में बच्चों ने लुत्फ उठाया. विभिन्न स्कूलों के बच्चों का एक ही मंच पर एकत्र होने एवं आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होना बच्चों के लिए यादगार रहा.
स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ क्विज, पेंटिंग, बेबी फैशन शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम भाग लेकर इस अद्भुत अवसर का लाभ उठाया. प्रभात खबर की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत व सम्मानित होकर बच्चों को और भी अच्छा करने की प्रेरणा मिली. इस आयोजन को सफल बनाने में सभी आयोजकों ने काफी सक्रिय सहयोग किया.
फेयर के दौरान शिक्षा विदों एवं विशेषज्ञों ने स्कूली बच्चों को भविष्य में सफलता के लिए कई टिप्स दिये. सफलता के गुर सीख बच्चे आत्म विश्वास से भर गये तथा उन्होंने मिले टिप्स को अपना कर तैयारी करने का संकल्प व्यक्त किया. फेयर में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हुई तथा वे लोग अपनी प्रतिभा को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने में सफल रहे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने जलवे से स्कूली बच्चों ने पूरे दो दिन तक न सिर्फ शहर वासियों को सुर व संगीत के सागर में डुबा के रखा, बल्कि लोगों को अहसास कराया कि आगे चल कर नालंदा का नाम रोशन करने की उनमें पूरी क्षमता है. बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रभात खबर के इस पहल की न केवल प्रायोजकों ने बल्कि आम लोगों ने भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की. इस कार्यक्रम की चर्चा पूरे शहर में रही.