Advertisement
स्वरोजगार से आयेगा सुधार
बिहारशरीफ : अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लि.के जिला इकाई के सौजन्य से बुधवार को स्थानीय हरदेव भवन में कार्यशाला का आयोजन कर अनुसूचित जाति के सदस्यों को रोजगारोन्मुखी ट्रेडों के सफल संचालक के लिए प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उप विकास आयुक्त रचना पाटील ने कहा कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त […]
बिहारशरीफ : अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लि.के जिला इकाई के सौजन्य से बुधवार को स्थानीय हरदेव भवन में कार्यशाला का आयोजन कर अनुसूचित जाति के सदस्यों को रोजगारोन्मुखी ट्रेडों के सफल संचालक के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उप विकास आयुक्त रचना पाटील ने कहा कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को कम ब्याज पर ऋण एवं अनुदान की सुविधा प्रदान की जायेगी,ताकि उन्हें स्वरोजगार के माध्यम से जीवन स्तर में सुधार लाने का अवसर मिले. इसके तहत कार्यशाला के माध्यम से छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए उन्हें प्रशिक्षण देकर कौशल का विकास किया जायेगा.
उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सफाई कर्मियों व उनके आश्रितों का आह्वान किया कि वे विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त ऋण एवं अनुदान राशि का सही उपयोग कर अपने आय को बढ़ाने का काम करेंगे. इस योजनाओं के तहत प्राप्त ऋण राशि को निर्धारित किस्तों में लौटाने के लिए भी लाभुकों को प्रेरित किया गया. इस मौके पर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मेवा लाल ने सफाई कर्मियों के कल्याण के लिए लागू विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने के तरीके बताये. उन्होंने बताया कि जिले के 99 लाभुकों के बीच 41.95 लाख रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.लाभुकों का चयन राज्य सरकार द्वारा जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति के अनुमोदन से किया जाना है.
योजना लागत का अधिकतम 85 फीसदी टर्म लोन उपलब्ध कराया जाना है.इसमें अनुदान प्रति व्यक्ति दस हजार रुपये तथा आवश्यकतानुसार माजिर्न मनी ऋण 7500 रुपये देय है.टर्म लोन राशि पर ब्याज दर चार से छह फीसदी एवं वसूली एवं 36 से 60 किस्तों में इसकी वसूली की जानी है.इस मौके पर अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के जिला स्तरीय चयन समिति के सदस्य कृष्णा कुमार,बादल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement