36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीफ के नुकसान की भरपाई रबी फसल से होगी : डीएओ

बिहारशरीफ (नालंदा):टाल विकास योजना 2014-15 के अन्तर्गत फामर्स फील्ड स्कूल के संचालन के लिए स्थानीय कनीय पौधा संरक्षण कार्यालय में मास्टर ट्रेनरों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ रजक,सांख्यिकी पदाधिकारी जीवन,कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी ने इस […]

बिहारशरीफ (नालंदा):टाल विकास योजना 2014-15 के अन्तर्गत फामर्स फील्ड स्कूल के संचालन के लिए स्थानीय कनीय पौधा संरक्षण कार्यालय में मास्टर ट्रेनरों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ रजक,सांख्यिकी पदाधिकारी जीवन,कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी ने इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बताते हुए कहा कि जिले के टाल क्षेत्रों के पांच प्रखंडों,हरनौत,चंडी, सरमेरा, बिंद व नगरनौसा के 20 पंचायतों में रबी मौसम के दौरान फसल को कीट-व्याधि के नियंत्रण के लिए किसानों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से फॉमर्स फील्ड स्कूल का आयोजन किया जायेगा. इसकी शुरुआत सात अक्टूबर से होगी. प्रत्येक किसान पाठशाला में तीन मास्टर ट्रेनर शामिल होंगे. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान पाठशाला के लिए भवन की जरूरत नहीं है. पेड़ की छांव,चबूतरे पर या मैदान में इस पाठशाला का आयोजन किया जा सकता है. यहां ट्रेनिंग प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर अपने-अपने क्षेत्रों के किसानों को रबी फसल का प्रबंधन,कीट प्रबंधन,उर्वरक प्रबंधन आदि की जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण खरीफ फसल को हुए नुकसान की भरपाई करने में इससे मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि दलहन बीज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कलस्टर का निर्माण कराया जायेगा.कलस्टर के निर्माण में मास्टर ट्रेनरों की भूमिका अहम होगी. कार्यक्रम को आत्मा के परियोजना निदेशक मो. इस्माइल,कृषि वैज्ञानिक बीके सिंह,डॉ आनंद कुमार आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक सत्येंद्र नारायण प्रसाद, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सहित 20 मास्टर ट्रेनर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें