मुजफ्फरपुर : रविवार को मौसम काफी तल्ख रहा. गरमी से लोग बेचैन रहे. उमस भरी गरमी में लोगों के शरीर से पसीना लगातार निकलता रहा. तेज धूप के कारण एक ही दिन में पारा तीन डिग्री सेल्सियस चढ़ गया. आगे भी गरमी ऐसी ही रहने की संभावना है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के मौसम विशेषज्ञ […]
मुजफ्फरपुर : रविवार को मौसम काफी तल्ख रहा. गरमी से लोग बेचैन रहे. उमस भरी गरमी में लोगों के शरीर से पसीना लगातार निकलता रहा. तेज धूप के कारण एक ही दिन में पारा तीन डिग्री सेल्सियस चढ़ गया. आगे भी गरमी ऐसी ही रहने की संभावना है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के मौसम विशेषज्ञ डॉ ए सत्तार ने बताया कि रविवार को तापमान काफी ज्यादा रहा.
दिन का तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सुबह में 26.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. शनिवार को उमस के कारण लोग परेशान हुए. शनिवार को दिन का तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस व रात का तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस था. आगे तापमान और बढ़ सकता है. एक-दो दिन बाद पछिया हवा चल सकती है.
तीन दिनों में उमस भरी तेज गरमी से सबसे अधिक बीमार बच्चे हो रहे हैं. उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण बीमारी उन पर जल्दी असर करती है. इन दिनों डायरिया, बुखार व जौंडिस कॉमन हो गया है. इलाज के लिए आनेवाले 80 फीसदी बच्चे इन्हीं बीमारियों से ग्रसित रहते हैं. बच्चे के माता-पिता सावधानी बरतें, तो बच्चों को इन बीमारियों से बचाया जा सकता है.
-डॉ राजीव कुमार, शिशु रोग विभागाध्यक्ष, केजरीवाल अस्पताल