मुजफ्फरपुर : वार्ड 30 पर सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे मतदान के बीच शाम करीब साढ़े तीन बजे अचानक रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. अघोरिया बाजार स्थित बूथ नंबर चार व पांच पर फर्जी वोट को लेकर प्रत्याशी नीलम सिंह व सुरभि शिखा के समर्थकों के बीच पहले बहस हुई. इसके बाद प्रत्याशी नीलम सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.
पत्थर नीलम सिंह के सिर पर लगी. बूथ के बगल में ही नीलम सिंह का घर व जनहित मंच का ऑफिस है. उपद्रवियों ने वहां भी रोड़ेबाजी कर दी. एक्सिस बैंक की एटीएम के शीशे तोड़ डाले. कुछ ही देर बाद दोनों के समर्थक आपस में उलझ गये. कई समर्थक जख्मी हुए. दोनों पक्ष एक-दूसरे को खदेड़ने लगे. तिरहुत एकेडमी के पास जमा भीड़ अघोरिया बाजार की तरफ दौड़ी. हालांकि, इसकी सूचना जैसे ही कंट्रोल को मिली, तुरंत मौके पर काजीमुहम्मदपुर थाना की पुलिस पहुंची. कुछ ही देर में भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर एसडीओ पूर्वी, डीएसपी नगर के अलावा प्रशिक्षु आइपीएस पहुंचे. लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.