पारू : पारू मेन चौक पर मंगलवार को बस की ठोकर से स्थानीय संतोष साह की आठ वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने जाफरपुर निवासी चालक वीरेंद्र सिंह को पीटकर अधमरा कर दिया. उसके बाद लों ने जाम कर दिया. संतोष साह की पारू चौक पर पान की दुकान है. सोनी अपने पिता के पास ही जा रही थी.
इतने में जाफरपुर की ओर से आ रही अर्पण बस की चपेट में आ गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने बस घेर लिया. चालक की पिटाई शुरू कर दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष केसरी चंद ने उसे बचाकर पीएचसी पहुंचाया. वहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया. इसके बाद बीडीओ रत्नेश कुमार ने लोगों को समझाकर शांत कराया. पारिवारिक लाभ योजना से सोनी के पिता 20 हजार दिये. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया.