मुजफ्फरपुर: होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग ने शहरी इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया. अभियान डीएम अनुपम कुमार के निर्देश के बाद चलाया गया. इसमें बीस लोगों को देसी, विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनमें करीब आधा दर्जन कारोबारी शामिल हैं.
बाकी लोग शहर के होटलों में बैठ खुलेआम शराब पी रहे थे. उत्पाद विभाग ने वैसे सभी होटलों को चिह्न्ति कर होटल संचालकों के नाम और पता को जुटाना शुरू कर दिया है. अधीक्षक उत्पाद अरुण कुमार मिश्र ने बताया, सभी होटल संचालकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी.
अधीक्षक ने बताया कि हरिसभा चौक से गिरफ्तार राजू कुमार, रोहित कुमार, संदीप कुमार, उमेश साह, रूपेश कुमार, दीपक कुमार सिंह, रवींद्र चौधरी, विकास कुमार, रामदयालु से सत्येंद्र कुमार, धमेंद्र कुमार, मुन्ना जमील, विजय जायसवाल, दिलीप साह, मुकुंद कुमार झा, अनुनित कुमार, सौरभ कुमार, नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. कांटी थाना के कलवारी घाट से मटकी सहनी, बैरिया से अरुण कुमार, हथौड़ी के हरपुर से सिकंदर कुमार को गिरफ्तार किया गया है.