28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में मिली खामियां

मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार ने रविवार को जंकशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पूर्व के निरीक्षण के दौरान पानी बंद रहने के लिए जिम्मेवार कर्मचारी पर की गयी कार्रवाई के बारे में पूछा. वहीं 12553 अप वैशाली एक्सप्रेस के पैंट्रीकार के निरीक्षण में […]

मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार ने रविवार को जंकशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पूर्व के निरीक्षण के दौरान पानी बंद रहने के लिए जिम्मेवार कर्मचारी पर की गयी कार्रवाई के बारे में पूछा. वहीं 12553 अप वैशाली एक्सप्रेस के पैंट्रीकार के निरीक्षण में कई खामियां पायी.

पैंट्रीकार में यात्रियों को दिन में परोसे जाने वाले भोजन के मेनू के साथ गुणवत्ता की बारीकी से जांच की. आचार व सॉस की क्वालिटी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने इसे बदलने को कहा. दोनों आइटम किसी स्टैंडर्ड कंपनी का प्रयोग करने को कहा. वहीं पैंट्रीकार के अंदर गैस निकलने वाली चिमनी में खामियां देख उसे ठीक करने को कहा.

भोजन बनाने में उपयोग किये जाने वाले बरतन की सफाई पर जम कर फटकार लगायी. उन्होंने संबंधित अधिकारी पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. पैंट्रीकार के अंदर पेस्ट कंट्रोल पर भी टिप्पणी की. इसके पूर्व उन्होंने प्लेटफॅर्म नंबर एक का निरीक्षण करते हुए तीन पर पहुंचे. जगह-जगह गंदगी व नाला जाम देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी से पूछताछ की. सफाई कार्य में मजदूरी की संख्या को बढाने को कहा. वहीं ठंडा पानी के लिए कूलर मशीन लगाने का निर्देश दिया.

इस मौके पर सोनपुर मंडल के एडीआरएम, एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम के गुप्ता, सीडीओ मनोज गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें