बीबीगंज के अरुण शुक्ला ने कोर्ट में दायर किया था परिवाद
Advertisement
एस्सेल के पूर्व बिजनेस हेड समेत चार पर आरोप तय
बीबीगंज के अरुण शुक्ला ने कोर्ट में दायर किया था परिवाद मुजफ्फरपुर : विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल के चार अधिकारियों पर काजीमोहम्मदपुर थाने पुलिस भ्रष्टाचार के धाराओं में आरोप पत्र समर्पित किया है. आरोप पत्र कंपनी के पूर्व बिजनेस हेड संजय कुमार सहित चार अधिकारियों पर समर्पित किया गया है. इनके विरुद्ध बीबीगंज आनंदपुरी के […]
मुजफ्फरपुर : विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल के चार अधिकारियों पर काजीमोहम्मदपुर थाने पुलिस भ्रष्टाचार के धाराओं में आरोप पत्र समर्पित किया है. आरोप पत्र कंपनी के पूर्व बिजनेस हेड संजय कुमार सहित चार अधिकारियों पर समर्पित किया गया है. इनके विरुद्ध बीबीगंज आनंदपुरी के अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ला ने गलत ढंग से बिजली बिल लेने और आपूर्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कोर्ट में परिवाद किया था. कोर्ट के आदेश पर काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की गई थी.
सदर थाना के बीबीगंज अलकापुरी निवासी अरुण कुमार शुक्ला एस्सेल के तत्कालीन व्यवसाय प्रमुख संजय कुमार, नीरज गौड़, आशीष कुमार और प्रवीण मिश्रा पर गलत बिजली बिल जमा करने व एक लाख की क्षति होने से संबंधित परिवाद न्यायालय में दायर किया था. मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन का आदेश काजीमुहम्दपुर पुलिस को दिया था. न्यायालय के आदेश पर 19 अप्रैल 2015 को मामले में काजीमुहम्मदपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी.
दारोगा रामेश्वर सिंह को इस मामले का अनुसंधानक बनाया गया था.
मामला सत्य पाये जाने के बाद आरोप पत्र समर्पित
तत्कालीन बिजनेस हेड संजय कुमार सहित चारों अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच जब अनुसंधानक और वरीय पदाधिकारियों ने की तो सत्य पाया गया. मामला सत्य पाये जाने के बाद वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर अनुसंधानक रामेश्वर सिंह 28 अप्रैल को इस मामले में उक्त चारों अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement