मुजफ्फरपुर: करीब आधे शहर की बिजली रविवार को गुल रहेगी. बिजली मेनटेनेंस कार्य को लेकर लेकर 33 केवीए बेला फीडर सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा. बेला फीडर से तीन सब स्टेशन बेला, मिस्कॉट व चंदवारा सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति की जाती है.
इन तीनों सब स्टेशन से शहर के पूर्वी क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में बिजली दी जाती है.
इस फीडर को बंद होने से मिठनपुरा, बेला, मुशहरी, शेरपुर, मिस्कॉट, पीएनटी, सतपुरा, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, आमगोला, हरिसभा चौक, छोटी कल्याणी, अमर सिनेमा रोड, पुरानी बाजार, सराफा मंडी, चतुभरुज स्थान, चंदवारा, बनारस बैंक चौक, मालीघाट, बीएमपी-6, देवी मंदिर रोड, क्लब रोड, जुब्बा सहनी पार्क, खादी भंडार चौक, रमणा, पंजाबी कॉलोनी, लकड़ी ढाई सहित कई इलाकों में बिजली संकट की स्थिति दिनभर बनी रहेगी.
विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल के पीआरओ प्रवीण पांडे ने बताया कि बेला सब स्टेशन में कंडक्टर की स्थिति खराब है. वहीं फीडर बंद के दौरान सभी जंफर को बदला जायेगा. ताकि गरमी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिले. कंपनी की पहली प्राथमिकता है कि शहरवासियों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति हो.
रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड से मेनटेनेंस कार्य को लेकर रविवार को चार फीडर दोपहर एक से शाम के पांच बजे तक बंद रहेंगे. इस दौरान इन फीडरों में कंडक्टर, जंफर, इंसुलेटर आदि को बदलने का कार्य किया जायेगा. बंद रहने वाले फीडरों में 33 केवीए मोतीपुर, 11 केवीए भगवानपुर, 11 केवीए पताही, 11 केवीए नवादा फीडर शामिल है.