22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औराई के हजारों युवाओं से ठगी

स्वास्थ्य शिक्षा मित्र की फर्जी बहाली का मामला उजागर औराई : औराई में साढ़े सात हजार रुपये मानदेय पर फर्जी बहाली का खेल चल रहा है. सैकड़ों युवकों से स्वास्थ्य शिक्षा मित्र पद पर बहाली के लिए बैंक ड्राफ्ट व आवेदन लिया जा चुका है. इस बहाली के खेल में सरपंचों का उपयोग किया जा […]

स्वास्थ्य शिक्षा मित्र की फर्जी बहाली का मामला उजागर

औराई : औराई में साढ़े सात हजार रुपये मानदेय पर फर्जी बहाली का खेल चल रहा है. सैकड़ों युवकों से स्वास्थ्य शिक्षा मित्र पद पर बहाली के लिए बैंक ड्राफ्ट व आवेदन लिया जा चुका है. इस बहाली के खेल में सरपंचों का उपयोग किया जा रहा है. यह बहाली दिल्ली की एक कंपनी सभी ग्राम कचहरी के सरपंचों को इन दिनों दिल्ली का निबंधित डाक पत्र मिल रहा है. इसमें पंचायत के दस बेरोजगार युवक-युवतियों के चयन करने की जिम्मेवारी दी जा रही है.
पत्र में लिखा है कि चयनित बेरोजगारों को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता अभियान विज्ञापन संख्या- 032017 के तहत सात हजार पांच सौ प्रति माह की मानदेय पर स्वास्थ्य शिक्षा मित्र के पद पर बहाली कर चयनित अभ्यर्थियों द्वारा 625 रुपये का बैंक ड्राफ्ट अभिनव इंडिया, दिल्ली के नाम से बना कर प्रधान कार्यालय सीपी गौतम 21 ए राज निवास, सिविल लाइन, दिल्ली- 45 के पता पर भेजें. रतवारा के बेरोजगार कमलेश कुमार, मीनापुर के विजय मल्लिक ने बताया कि उक्त कंपनी को 625 रुपये का डीडी करीब एक माह पूर्व भेजा था, जिसका अब तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है.
उक्त भरती का आवेदन लेकर मंगलवार को कुछ सरपंचों ने थानाध्यक्ष व बीडीओ से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया. राजखंड दक्षिणी की सरपंच पूनम देवी के प्रतिनिधि डा नागेंद्र सिंह ने बताया की बहाली का पत्र प्राप्त हुआ था, जिसकी सच्चाई जानने आये थे, वहीं, बीडीओ मो. मोइनुद्दीन ने बहाली को फर्जी बताते हए सरपंचों को किसी प्रकार का डीडी उक्त फर्जी कंपनी के नाम से नहीं बनवाने की अपील का सुझाव दिया है. वहीं, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने इस प्रकार की आये दिन मिल रही शिकायत को लेकर सरपंचों को इस चक्कर में नहीं पड़ने की सलाह दी है.
गौरतलब है कि गत वर्ष भी आपदा प्रबंधन शिक्षक के पद पर प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विघालयों में हजारों बेरोजगार युवक व युवतियों की बहाली मोटी रकम लेकर की गई थी.
सरपंचों को मिल रहा हर पंचायत में
दस बेरोजगारों की बहाली का जिम्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें