17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दुकानों में इनकम टैक्स का सर्वे

मुजफ्फरपुर : नोटबंदी के दौरान बैंकों में जमा करायी गयी राशि संबंधी नोटिसी का जवाब नहीं देने पर गुरुवार को इनकम टैक्स ने शहर की तीन दुकानों का सर्वे किया. इनमें गोला में चीनी व नमक की दुकान व गोदाम और डालडा व आॅयल की दुकान शामिल है.इसके अलावा गोदाम सहित पुरानी मोतिहारी रोड में […]

मुजफ्फरपुर : नोटबंदी के दौरान बैंकों में जमा करायी गयी राशि संबंधी नोटिसी का जवाब नहीं देने पर गुरुवार को इनकम टैक्स ने शहर की तीन दुकानों का सर्वे किया. इनमें गोला में चीनी व नमक की दुकान व गोदाम और डालडा व आॅयल की दुकान शामिल है.इसके अलावा गोदाम सहित पुरानी मोतिहारी रोड में स्पेयर पार्ट्स की दुकान की भी जांच हुई.

इनकम टैक्स अधिकारियों ने प्रोपराइटरों के बैंकों से लेन-देन और बही-खाता की जांच की. इन दुकानदारों की ओर से बैंकों में जमा की गयी जमा राशि में पुरानों नोटों की संख्या पता करने के लिए बैंकों को नाटिस देकर कैश डिपोजिट की पे-इन स्लिप की फोटोकॉपी मांगी गयी है. इसके अलावा पेट्रोल पंपों की ओर से बैंकों में जमा करायी गयी राशि का पे-इन स्लिप उपलब्ध कराने के लिए बैँकों को नोटिस जारी किया गया है.
नोटिस वापस करने वालों के यहां भी सर्वे : इनकम टैक्स का नोटिस वापस करनेवाले लोगों की अलग सूची बनायी गयी है. इनके यहां भी सर्वे की तैयारी चल रही है. कस्बाई क्षेत्रों में कारोबार करने वाले लोगों की संख्या अधिक है, जो विभाग को सही ब्योरा नहीं दे रहे हैं. ऐसे कारोबारियों में हर ट्रेड के लोग शामिल हैं. इनकम टैक्स की जांच में इसका खुलासा होने पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
गोला रोड व पुरानी मोतिहारी रोड में धावा
नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा राशि के संबंध में विभाग को नहीं दिया था जवाब
इन दुकानों से बैंकों में जमा की गयी राशि का लिया जा रहा पे-इन स्लिप
बैंकों को पे-इन स्लिप उपलब्ध कराने के लिए दिया गया नोटिस
नोटबंदी के दौरान पुराने नोटों से जमा राशि का ब्योरा लेगा विभाग
इनकम टैक्स की ओर से सर्वे शुरू कर दिया गया है. विभाग के पास बैंक के एक-एक खाते की जानकारी है. किसके अकाउंट में कितना जमा हुआ है, इसका ब्योरा ले लिया गया है. नोटिस का जवाब नहीं देने वाले कार्रवाई की प्राथमिक सूची में हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जो लोग कम टैक्स दिखा रहे हैं,
उनके पास अब सिर्फ 31 मार्च तक का मौका है.
मो शादाब अहमद, संयुक्त आयुक्त, इनकम टैक्स विभाग
100 करोड़ वाले दिखा रहे 10 लाख का रिटर्न
इनकम टैक्स ने बैंकों में जमा राशि की जांच कर यह खुलासा किया है कि शहर में कई बिजनेसमैन ऐसे हैं, जिनका वार्षिक टर्नओवर 100 करोड़ है, लेकिन वे अपना सालाना इनकम दस लाख दिखा रहे हैं. ऐसे लोगों को पी वन, टू व थ्री में रख कर सर्वे की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा शहर में बिना फर्म का बोर्ड लगाये कारोबारियों की भी सूची बना ली गयी है. इनके यहां भी सर्वे की तैयारी हो रही है. इनकम टैक्स की जांच में यह बात सामने आयी है कि शहर में पांच लाख से कम टर्नओवर दिखानेवाले लोगों के अकाउंट में भी दस लाख से अधिक जमा किये गये हैं. ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें