अमृत योजना के तहत चंदवारा में नये पार्क का होना था निर्माण
Advertisement
दो पार्कों का संशोधित डीपीआर शीघ्र भेजें
अमृत योजना के तहत चंदवारा में नये पार्क का होना था निर्माण मुजफ्फरपुर : अमृत योजना के अंतर्गत शहर के दो पार्कों को लेकर 3.60 करोड़ रुपये की स्वीकृति नगर विकास व आवास विभाग की ओर से की गई थी. निगम प्रशासन ने इसको लेकर विभाग के पास डीपीआर तैयार कर भेजा था. जिसमें संशोधन […]
मुजफ्फरपुर : अमृत योजना के अंतर्गत शहर के दो पार्कों को लेकर 3.60 करोड़ रुपये की स्वीकृति नगर विकास व आवास विभाग की ओर से की गई थी. निगम प्रशासन ने इसको लेकर विभाग के पास डीपीआर तैयार कर भेजा था. जिसमें संशोधन को लेकर जनवरी माह में फिर से संशोधित डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. लेकिन अब तक विभाग को संशोधित डीपीआर उपलब्ध नहीं कराया गया. इसको लेकर विभाग के प्रधान सचिव ने इस योजना को लेकर
शीघ्र संशोधित डीपीआर उपलब्ध कराने को लेकर सहायक अभियंता को कागजात उपलब्ध कराया गया था. विभाग की ओर से जारी पत्र के आलोक में नगर आयुक्त ने विकास को अविलंब कार्रवाई का आदेश दिया है. अमृत योजना के तहत शहर के चंदवारा में नये पार्क का निर्माण व जुब्बा सहनी पार्क का सौंदर्यीकरण होना था. योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में ही पार्क निर्माण होना था, लेकिन संशोधित डीपीआर उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण यह योजना अधर में लटकी हुई है. वित्तीय वर्ष 2016-17 खत्म होने में महज बीस दिन ही शेष बचे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement