मुजफ्फरपुर : देवर्षि नारद सृष्टि के प्रथम पत्रकार थे. लोक से परलोक तक सूचनाओं को पहुंचाने वाले देवर्षि ने पत्रकारिता की शुरुआत की थी. इसलिए उनकी जयंती को पत्रकारिता दिवस के रूम में मनाया जा रहा है. विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में 26 मई को आयोजित समारोह में देवर्षि नारद के योगदानों पर चर्चा होगी.
यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख प्रो शत्रुघ्न प्रसाद ठाकुर ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कही. कलमबाग चौक स्थित आरएसएस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता व संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है. ऐसे समय में हमलोग देवर्षि नारद की भूमिका पत्रकारों को दिशा देगी.
कार्यक्रम संयोजक प्रो मनोज कुमार सिंह ने कहा कि समारोह में पांचजन्य के पूर्व संपादक व राज्यसभा सांसद तरुण विजय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रवि वर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगे. मौके पर प्रतिकुलपति डॉ राजेंद्र मिश्र, भाषाविद् डॉ अवधेश्वर अरुण, डॉ प्रमोद कुमार सिंह व डॉ रामप्रवेश सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.