28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की नीतियों से मजदूरों की हालत दयनीय

मीनापुर : बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन का 25 व 26 फरवरी को मुस्तफागंज में होनेवाले जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विनोद पासवान की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई. सचिव सलीम परवेज ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण संगठित व गैर संगठित मजदूरों की स्थिति दयनीय होती […]

मीनापुर : बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन का 25 व 26 फरवरी को मुस्तफागंज में होनेवाले जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विनोद पासवान की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई. सचिव सलीम परवेज ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण संगठित व गैर संगठित मजदूरों की स्थिति दयनीय होती जा रही है. कारखानों से मजदूरों को हटा कर बेरोजगार बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके लिये 25 व 26 फरवरी को मुस्तफागंज बाजार पर जिला सम्मलेन कराने का निर्णय लिया गया है. सुरेश राम, रामसागर दास, रामबाबू राम, शमसुल आदि मौजूद रहे.

बढ़ते अपराध के खिलाफ मोरचा करेगा प्रदर्शन : मोतीपुर. जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं नहीं रुकी, तो अपराध निवारण सर्वदलीय संघर्ष मोरचा आम लेागोें को साथ लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा. रविवार को मोतीपुर अग्नू सुपर मार्केट में आयोजित अपराध निवारण सर्वदलीय संघर्ष मोरचा की बैठक में जिप सदस्य सह मोरचा के संरक्षक भुवनेश्वर राय ने कही. कहा कि आम लोग सहमे हुये हैं. उन्होंने एसएसपी से बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की.
लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह, मुखिया रामेश्वर प्रसाद सिंह, संजय यादव सहित अन्य लेाग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें