22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद: हादसों में 11 की मौत,नौ घायल

जिले में सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गयी व नौ लोग घायल हो गये.अहियापुर थाने के भिखनपुर में ट्रक व ऑटो की टक्कर में आठ लोगों की जान चल गयी. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, कांटी थाना क्षेत्र के पखनाहा ढाला के समीप ईंट लदे […]

जिले में सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गयी व नौ लोग घायल हो गये.अहियापुर थाने के भिखनपुर में ट्रक व ऑटो की टक्कर में आठ लोगों की जान चल गयी. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, कांटी थाना क्षेत्र के पखनाहा ढाला के समीप ईंट लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली में पीछे से बाइक टकरा गयी. इस हादसे में तीन युवकों की मौत मौके पर हो गयी. घटना के बाद दोनों स्थानों पर लोग सड़क पर उतर गये व हंगामा करने लगे. इधर, सरैया में तीन व सकरा में दो लोग दुर्घटनाआें में गंभीर रूप से घायल हो गये.

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाने के भिखनपुर में ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी. मौके पर चार लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि चार लोगों की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. चार लोग घायल हैं. घटना शुक्रवार की दोपहर 12:40 बजे की है. बताया जाता है कि ऑटो जीरोमाइल से पैसेंजर लेकर मीनापुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सीतामढ़ी से दो ट्रक तेजी से मुजफ्फरपुर की ओर आ रहे थे. ओवरटेक कर रहे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान संतुलन बिगड़ने पर ट्रक ऑटो पर पलटते हुए एक घर पर जा गिरा. संयोगवश घर में कोई भी व्यक्ति नहीं था.

लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
इसके बाद स्थानीय लोग पुलिस के विरोध में सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया. इसके बाद पुलिस वरीय अधिकारियों का इंतजार करने लगी. करीब एक घंटे तक लोगों के आक्रोश के कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. फिर डीएसपी आशीष आनंद पर मौके पर पहुंचे. इस बीच शवों को रोड से हटाने के लिए एंबुलेंस व क्रेन मौके पर पहुंचे.

पुलिस जब शव को उठाने गयी, तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. वहीं मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने बीच बचाव करने आये स्थानीय मुखिया सुरेश पासवान की पिटाई कर दी. पिटाई से मुखिया को बचाने के दौरान स्थानीय महेश साह का हाथ टूट गया. उसके बाद पुलिस पर लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसमें अहियापुर के थानाध्यक्ष विजय कुमार, डीएसपी के गार्ड समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. साथ ही मीडिया के लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. डीएम धर्मेंद्र कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा व घायलों को समुचित इलाज का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें