मुजफ्फरपुर : आपलोग क्या कर रहे हैं? जंकशन की सफाई व्यवस्था इतनी खराब होगी, उम्मीद नहीं थी. जिधर देखिए, उधर गंदगी-ही-गंदगी दिखायी दे रही है. अगर ऐसी ही व्यवस्था रही, तो हमलोगों का पद पर रहना बेकार है. एरिया मैनेजर साहब! आप भी निगरानी रखिये. जी हां, कुछ इसी तरह की नाराजगी सोनपुर मंडल के एडीआरएम आरपी मिश्रा ने दिखाई. वे सोमवार को जंकशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने इसके लिए मैकेनिकल के अधिकारियों को दोषी करार दिया.
कहा, यदि सही मॉनीटरिंग होती, तो सफाई की स्थिति ऐसी नहीं रहती. प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक में गंदगी दिख रही है. मौके पर मौजूद सफाई एजेंसी के सुपरवाइजर को जब फटकार लगायी, तो उसने अवैध वेंडिंग के कारण गंदगी की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद एडीआरएम ने एजेंसी के खिलाफ अधिक से अधिक राशि जुर्माना लगाने के साथ एरिया मैनेजर को अवैध वेंडरों को धड़-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. एडीआरएम ने मंडल स्तर पर सफाई व अवैध वेंडिंग की समीक्षा की बात भी कही.
हालांकि, एडीआरएम के जाते ही दिनभर मैकेनिकल विभाग के अधिकारी एग्रीमेंट के मुताबिक सफाई कार्य में कर्मी लगाये गये हैं या नहीं, किस तरह सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग होती है, इसकी पूरी संचिका खंगालने में जुटे रहे.
कोटा वापस करने के लिए एडीआरएम रखेंगे अपना पक्ष : यात्रियों ने सोमवार को एडीआरएम से मुजफ्फरपुर में 16 ट्रेनों में आपातकालीन रिजर्वेशन कोटा को फिर से बहाल करने की मांग की. कहा, एक तरफ केंद्र सरकार ने मुजफ्फरपुर को वर्ल्ड क्लास का स्टेशन बनाने की स्वीकृति प्रदान की है. दूसरी ओर, स्थानीय स्तर पर जो भी सुविधाएं हैं,
उसे रेलवे बारी-बारी से खत्म कर रहा है. यह बहुत ही गलत है. यात्रियों ने एडीआरएम से कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर आपातकालीन कोटा को वापस नहीं किया गया, तो मुजफ्फरपुर के विभिन्न संगठन रेल अधिकारियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. हालांकि, यात्रियों की परेशानी को एडीआरएम मुख्यालय स्तर पर उठाने की बात कहते हुए कोटा वापस कराने का आश्वासन दिया.
जंकशन का किया निरीक्षण, गंदगी देख अधिकारियों को लगायी कड़ी फटकार
वेटिंग रूम के सोफा को चूहे ने कुतरा
रेलवे यात्री सुविधा को लेकर कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लग सकता है कि तीन महीने पहले प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पैसेंजर के लिए एसी वेटिंग रूम का उद्घाटन किया गया. इसमें कुरसी के अलावा सोफा लगाया गया, लेकिन सही रखरखाव नहीं होने के कारण सोफा को चूहे ने जगह-जगह कुतर दिया है. एडीआरएम ने वेटिंग रूम के निरीक्षण के दौरान इसको लेकर सफाई एजेंसी व अधिकारियों को फटकार लगायी. वहीं महिला प्रतीक्षालय की जर्जर स्थिति को देख इंजीनियरों को अविलंब इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया.