मुजफ्फरपुर: पीएनडीटी एक्ट का पालन नहीं करने वाले व बिना लाइसेंस के सोनोग्राफी सेंटरों के खिलाफ चलाये गये अभियान में अब तक 17 सोनोग्राफी सेंटरों को नोटिस जारी किया गया है.
जीरो माइल, एसकेएमसीएच रोड व दरभंगा रोड में सोनोग्राफी सेंटरों की जांच में एक्ट का पालन नहीं करने वाले सभी सोनोग्राफी सेंटरों को शुक्रवार को कारण बताने का निर्देश निर्गत किया गया है. हालांकि शहर के मध्य में सोनोग्राफी सेंटरों की जांच नहीं की गयी है.
सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि सोनोग्राफी सेंटरों के लिए एक्ट तो पहले से निर्धारित है. लेकिन बिहार में लड़कियों की घटती संख्या पर सुप्रीम कोर्ट ने लिंग परीक्षण पर रोक लगाने का आदेश दिया है. इसके तहत सूबे में अभियान चला कर अवैध व अमानक सेंटरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. जानकारी हो कि पिछले दिनों अभियान के तहत अमानक पाये जाने पर जिले के 18 सोनोग्राफी सेंटरों के लाइसेंस रद्द किये गये थे.