Advertisement
BSSC का प्रश्नपत्र लेकर गायब हुए छात्र
मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान रविवार को कुछ छात्र प्रश्नपत्र लेकर गायब हो गये. यह वाकया राधाकृष्ण केडिया उच्च विद्यालय केंद्र पर हुआ. मामला सामने आने के बाद केंद्र पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्कूल के प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना अपर समाहर्ता आपदा […]
मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान रविवार को कुछ छात्र प्रश्नपत्र लेकर गायब हो गये. यह वाकया राधाकृष्ण केडिया उच्च विद्यालय केंद्र पर हुआ. मामला सामने आने के बाद केंद्र पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्कूल के प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सुशांत कुमार व नगर पुलिस को दी. केंद्र पर पहुंचे अधिकारी ने जांच की, तो 21 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रश्नपत्र लेकर चले जाने की बात आमने आयी. इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य रवींद्र कुमार सिंह ने वीक्षक विशुनदेव पासवान व शिल्पी सिन्हा और 21 छात्र-छात्राओं पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस दोनों वीक्षकों से पूछताछ कर रही है.
बीएसएससी की प्रथम इंटरस्तरीय परीक्षा में जिले के विभिन्न केंद्रों पर लगभग 15 हजार छात्र शामिल हुए. परीक्षा में 17 हजार 550 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था. परीक्षा को कदाचार मुक्त, निष्पक्ष संचालन के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी एक दिन पहले ही कर ली थी. कुछ परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र आउट होने की बात फैली थी. इसके बाद प्रशासन ने गश्ती दल के पदाधिकारियों को वहां भेजा, लेकिन यह बात महज अफवाह होने पर सभी अधिकारी वापस लौट गये.
वहीं बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के निर्देश के आलोक में सभी परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था. प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा जिले में परीक्षा के दौरान कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement