मुजफ्फरपुर : रामभजन संकीर्तन आश्रम में भागवत कथा के पांचवें दिन रविवार को आचार्य गौतम कृष्ण ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर भक्तों का मन मोह लिया. आचार्य ने बाल कृष्ण की माखन चोरी, मिट्टी खाना सहित माता को विश्व दर्शन कराने की कथा का शब्द चित्र उपस्थित कर बालकृष्ण की पूरी महिमा सुनायी. इससे पूर्व पंकज कुमार,
सूरज पोद्दार, श्याम पोद्दार, बेनीमाधव चांदकोठिया, आनंद केडिया, महेश टिकमानी, विजय बिजराजका, महेश सिंह व पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद संयुक्त रूप से दीप जला कर कथा का शुभारंभ किया. इसके बाद मंगलाचरण व मंत्रोच्चार के साथ कथा की शुरुआत हुई. व्यासपीठ पर यजमान पारसनाथ, राजीव कुमार केजरीवाल, रंजीत कुमार, कैलास प्रसाद मौजूद थे. सेवइत वीणा देवी मुख्य रूप से मौजूद थी.