मुजफ्फरपुर : परिवहन मंत्री चंद्रिका राय व परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सह बीएसआरटीसी की प्रशासक सुजाता चतुर्वेदी 24 जनवरी को नयी बसों के परिचालन का शुभारंभ इमलीचट्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) डिपो से करेंगे. बीएसआरटीसी के प्रमंडलीय प्रबंधक एसएन झा ने बताया कि शुभारंभ 23 जनवरी को होना था. लेकिन मुख्यालय से जारी निर्देश पर तिथि को एक दिन आगे बढ़ाया गया है. बीएसआरटीसी मुजफ्फरपुर को 90 में से 50 लो फ्लोर बसें उपलब्ध करा दी गयी हैं.
शेष जल्द ही आ जायेंगी. इनमें से मुजफ्फरपुर डीपो से 14 रूटों पर 75 बसें, सीतामढ़ी के पांच रूटों पर 10 और मोतिहारी के चार रूटों पर पांच बसें चलेंगी. सीतामढ़ी डीपो को 10 बसें उपलब्ध करा दी गयी हैं. अगले लॉट में मोतिहारी डीपो को बस उपलब्ध करायी जायेगी. 24 को शिवहर से पटना के लिए एक बस का परिचालन शुरू किया जायेगा जो मुजफ्फरपुर होकर जायेगी. उधर, मोतिहारी व सीतामढ़ी में नयी बसों की खेप पहुंचने से पूर्व वहां के पंप काे चालू करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. बसों के परमिट के लिए आवेदन तैयार किया जा रहा है.