अस्पताल में इलाजरत घायल स्वर्ण व्यवसायी.
Advertisement
ताजपुर में लूट के दौरान व्यवसायी को मारी गोली
अस्पताल में इलाजरत घायल स्वर्ण व्यवसायी. ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के ठगवा चौक पर कब्रिस्तान के समीप मंगलवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर उसके पास से जेवर व नगदी लूट लिये. व्यवसायी को पेट में गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यवसायी को इलाज […]
ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के ठगवा चौक पर कब्रिस्तान के समीप मंगलवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर उसके पास से जेवर व नगदी लूट लिये. व्यवसायी को पेट में गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने समस्तीपुर रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ताजपुर बाजार के हॉस्पिटल चौक स्थित स्वर्णकार ज्वेलर्स के मालिक टुनटुन ठाकुर मंगलवार की शाम अपनी दुकान बंद कर रहीमाबाद स्थित घर लौट रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही ठगवा चौक के कब्रिस्तान के पास पहुंचे, पल्सर पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद अपराधी उनके पास से जेवर व नगदी से भरे बैग को छीनने लगे. व्यवसायी ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने गोली चला दी, जो पेट में जा लगी. इसके बाद अपराधी बैग लेकर भाग निकले. जख्मी व्यवसायी के बेहोश होने के कारण लूट की राशि का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि सोमवार की शाम पूसा थाना क्षेत्र के पातेपुर में अपराधियों ने दवा व्यवसायी को गोली मार दी थी.
बंगरा के ठगवा चौक के पास हुई वारदात
अपराधियों ने जेवर व नगदी से भरा बैग लूटा
गंभीर हालत में निजी अस्पताल
में कराया गया भरती
बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement