वारदात. अहियापुर, ब्रह्मपुरा व सदर थाने में दिया चोरी की घटना को अंजाम
Advertisement
चार जगहों से 27 लाख की चोरी, सड़क जाम, हंगामा
वारदात. अहियापुर, ब्रह्मपुरा व सदर थाने में दिया चोरी की घटना को अंजाम मुजफ्फरपुर : शहर में बीती रात चोरों ने सीआइएसएफ कमांडेंट समेत दो घर व दो दुकानों का ताला काट 27 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. एक साथ दो दुकान और दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस […]
मुजफ्फरपुर : शहर में बीती रात चोरों ने सीआइएसएफ कमांडेंट समेत दो घर व दो दुकानों का ताला काट 27 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. एक साथ दो दुकान और दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. चोरी की घटना अहियापुर, सदर और ब्रह्मपुरा थाने में घटी है. सभी मामलों में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. ब्रह्मपुरा थाने में चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने सड़क पर उतरकर पुलिस विरोधी नारे लगाये. बीच सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया. पुलिस के समझाने के बाद आक्रोशित लोग बीस मिनट के अंदर ही जाम समाप्त कर दिया.
सीआइएसएफ कमांडेंट के घर 22 लाख की चारी. चोरी की पहली घटना अहियापुर थाना के सहबाजपुर स्थित सीआइएसएफ कमांडेंट पीके झा के घर घटी. चोरों ग्रिल और मेन गेट का ताला काट कर आभूषण और नकदी समेत 22 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय कमांडेंट के परिवार के लोग सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर स्थित अपने पैतृक गांव गये थे. बंद घर को देख रविवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया. सोमवार की सुबह बगल के किरायेदार विभूति कुमार ने फोन कर चोरी होने की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद कमांडेंट के पिता अनुग्रह झा शहर लौटे और इसकी जानकारी अहियापुर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद ही अहियापुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश लाल यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. इस बाबत कमांडेंट प्रभाकर झा के पिता राम अनुग्रह झा ने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर के नुनौरा गांव निवासी अनुग्रह नारायण सिंह रिटायर्ड शिक्षक हैं. उनका बड़ा बेटा सीआइएसएफ के कमांडेंट हैं. उनकी पोस्टिंग कानपुर में है. वहीं छोटा बेटा सुधाकर झा शहर में ही यशराज मोटर्स में कार्यरत है. वह अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए शनिवार को ही सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाने नुनौरा गांव स्थित पैतृक घर गये थे. घर की देखरेख की जिम्मेवारी छोटे बेटे सुधाकर मिश्रा के कंधे पर थी. रविवार को छुट्टी होने के कारण सुधाकर झा भी गांव चले गये. इस बीच चोर मौका पाकर बंद घर के मेन गेट का ग्रिल काट कर कमरे में घुस गये. इसके बाद दो कमरे के दो गोदरेज व ट्रंक की ताला तोड़ उसमें रखे बीस लाख के गहने की चोरी कर ली. कीमती कपड़े, लैपटॉप, एलइडी टीवी, पीतल के बरतन और नौ हजार नकदी समेत 22 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
एक साथ चार जगहों पर चोरी कर पुलिस को दी खुली चुनौती
अहियापुर के सहबाजपुर में चोरी के बाद िबखरे सामान को दिखातीं महिला.
बैरिया में ऑटो मोबाइल दुकान का तोड़ा ताला
अहियापुर थाने में चोरी की दूसरी घटना बैरिया सरस्वती नगर स्थित अरब ऑटो पार्ट्स दुकान में घटी. जहां बेखौफ चोरों ने दुकान की शटर काट कर तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. इस बाबत दुकानदार लक्ष्मण साह ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि वह शनिवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया. रविवार की सुबह दुकान खोलने आया तो शटर का ताला टूटा देखा. अंदर जाकर देखा तो उसकी दुकान से ऑटो के कई पार्ट गायब थे. इसकी सूचना अहियापुर थानाध्यक्ष को दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. दुकान से करीब नकदी समेत तीन लाख की सामान की चोरी की गयी है.
पूर्व जिला पार्षद के घर से एक लाख की चोरी
चोरी की तीसरी घटना ब्रह्मपुरा थाने के चांदनी चौक राहुल नगर निवासी पूर्व जिला पार्षद सुधाकांत यादव के घर पर घटी जहां चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़ कर 20 हजार नकदी समेत दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की घटना से आक्रोशित होकर पीड़ित परिवार के लोगों ने सोमवार की सुबह चांदनी चौक पर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ब्रह्मपुरा पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया. चोरों ने 20 हजार नकदी, चार स्मार्ट फोन समेत एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. सुधाकांत साहेबगंज के पूर्व जिला पार्षद है.
रेवा रोड में किराना दुकान से 50 हजार की चोरी
चोरी की चौथी घटना सदर थाना के रेवा रोड स्थित ललन चौधरी के वीणा किराना स्टोर्स नामक दुकान में घटी. जहां चोरों ने दुकान का ताला काट 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. इस बाबत पीड़ित दुकानदार ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये शिकायत में बताया है कि रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे दुकान में ताला मार कर पताही स्थित अपने आवास चला गया था. इस बीच चोरों ने दुकान का ताला काट कर 35 हजार रुपये के किराना समान और 15 हजार नकदी समेत पचास हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement