पारू : देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी गांव में शनिवार की देर रात करीब एक बजे आपसी विवाद में कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर वीरेंद्र सिंह की झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी. इस अगलगी में तीन बाइक व एक साइकिल समेत लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. रविवार की सुबह सैप जवानों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार ने जांच की. गृहस्वामी ने छह नामजद के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अपने पक्का मकान के बगल में झोपड़ीनुमा घर बनाया था. उसमें धूमनगर गांव का सुशील कुमार कोचिंग चलाता था.
उसी घर में बाइक, साइकिल व बेंच-डेस्क रखे गये थे. रात में चारों ओर से पेट्रोल छिड़क कर झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. इसमें सबकुछ जल गया. इस दौरान आरोपितों ने उनके घर सहित आसपास के लोगों के दरवाजे भी बाहर से बंद कर दिये थे. पीड़ित ने परिवार की रक्षा के लिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
शीशम का पेड़ काटा. मुशहरी. मणिका विशुनपुर चांद के सच्चिदानंद सिंह व पूर्व उपप्रमुख राकेश कुमार की खेत में लगा शीशम का पेड़ शनिवार की रात चोरों ने काट लिया. इनमें सच्चिदानंद के दो व पूर्व उपप्रमुख के एक पेड़ शामिल हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. बताया जाता है कि इन दिनों लकड़ी चोर गिरोह सक्रिय है. यह दिन में पेड़ की शिनाख्त कर रात में झटपट काट कर ले जाते हैं.