मुजफ्फरपुर : बिहारमें मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के गुरमी गांव में भरी पंचायत में पहले तो एक महिला को डायन बताकर बाल मुड़वायागया.इसकेबारउसेपूरे गांव में घुमायेजाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जान बचाकर गांव से शहर पहुंची पीड़ित महिला ने पुलिस के बड़े अधिकारी तक फरियाद लेकर पहुंची. जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई करने का आदेश दिया है.
जानकारी के मुताबिक इस दौरान दंबगों ने महिला के साथ काफी मारपीट भी की. उसके बाद सिर मुडवाकर गांव से निकलने का फरमान जारी कर दिया है. बताया जाता है कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. सबसे खास बात यह है कि जुल्म की इस वारदात में महिला के अपने भी शामिल हैं. गांव के दंबगों के साथ ही देवर, जेठ और जेठानी, ससुर से लेकर आधा दर्जन से अधिक दंबगों के नाम पीड़िता गिना रही है.
बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर पिछले कुछ माह से परिवार में झगड़ा चल रहा था. विवाद खत्म नहीं होने पर डायन बताकर महिला और उसके पति के साथ भी मारपीट की गयी है. पीड़िता का कहना है कि गांव की भीड़ के सामने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया और मुखिया तक ने दबंगों के सामने मदद करने से इनकार कर दिया. दंबगों ने इससे पहले पीड़ित परिवार का रास्ता रोककर घर से निकलना मुश्किल कर दिया था.