सनसनी. शहर के नया टोला का रहनेवाला था व्यक्ति
Advertisement
होटल के कमरे से मिला शव
सनसनी. शहर के नया टोला का रहनेवाला था व्यक्ति मुजफ्फरपुर/महुआ : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला सद्भावना नगर निवासी भुवनेश्वर प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार का शव बुधवार को महुआ थाना से करीब दो सौ मीटर स्थित एक होटल के बंद कमरे में मिला. शव के देखने के बाद गांधी चौक के समीप सनसनी […]
मुजफ्फरपुर/महुआ : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला सद्भावना नगर निवासी भुवनेश्वर प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार का शव बुधवार को महुआ थाना से करीब दो सौ मीटर स्थित एक होटल के बंद कमरे में मिला. शव के देखने के बाद गांधी चौक के समीप सनसनी फैल गयी. घटना के बाद होटल में घंटों अफरा-तफरी मची रही. सुनील कुमार का शव पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. शव उठाने के साथ ही पुलिस मौके से मृत व्यक्ति का पखाना का सैंपल भी जांच के लिए ले गयी है.
पुलिस का कहना है कि वह बेड पर पीठ के बल लेटा हुआ था. पैर नीचे लटका हुआ था. पूरा कपड़ा उसके शरीर पर नहीं था. हालांकि उसके शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं मिले हैं. पुलिस भी इस मामले की गुत्थी सुलझाने में उलझ गयी है.
पुलिस ने मौके पर कुछ दवा एकत्र किया है. हालांकि मौके पर किसी डॉक्टर की परची नहीं थी. आशंका है कि किसी ने परची गायब कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम सुनील कुमार होटल में एक कमरा बुक कराया था. इस होटल में सुनील के पहले भी आने का रिकॉर्ड पुलिस को मिला है. पुलिस इस मामले की जांच कई बिंदुओं पर कर रही है.
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना, होटल में घंटों अफरातफरी
बुधवार को होटल के कमरे को सील करती महुआ पुलिस व होटल के सामने लोगों की जुटी भीड़.
गेट पीटने के बाद नहीं खुली नींद तो पुलिस को दी सूचना
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह काफी देर तक होटल का कमरा बंद था. सुनील के नहीं निकलने पर होटल में कार्यरत स्टाफ कमरे के पास जाकर स्थिति की जानकारी ली. लेकिन, कमरा अंदर से बंद था. इसकी सूचना मालिक को दी गयी. होटल स्टाफ से घटना की जानकारी मिलने पर संचालक हीरा चौधरी भी होटल पर पहुंच गये. उन्होंने उक्त कमरे का किवाड़ को पीटकर अंदर सोये हुए सुनील को जगाने का प्रयास किया. लेकिन कोई सुगबुहाट नहीं होने पर उन्हें शक हुआ.
चौधरी ने इसकी सूचना महुआ पुलिस को दी. महुआ थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद दल बल के साथ होटल पर पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद थानाध्यक्ष ने एएसपी अनंत कुमार राय को इसकी सूचना दी. एएसपी और सीओ सह दंडाधिकारी राम सकल राम की उपस्थिति में कमरे का ताला तोड़ा गया.
जमीन से संबंधित काम के लिए आते थे चेहराकलां
इसके बाद कमरे में लगे बेड पर सुनील का शव पड़ा हुआ पाया गया. इसकी सूचना परिजनों को देने के बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी की. शव को पोस्टमार्टम के लिये हाजीपुर भेज दिया. मामले के अनुसंधान के लिए पुलिस ने कमरे को सील कर दिया. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. बताया गया है कि सुनील कुमार चेहरकलां में जमीन से संबंधित काम के लिए यहां बराबर आया करते थे.
कमरे में बेड पर पीठ के बल लेटा था सुनील का शव
मौत के बाद नहीं थे शरीर पर जख्म के निशान, न निकला था मुंह से झाग
पुलिस ने सुनील के कपड़े व बेड से
लिया सैंपल
सुनील के कमरे से पुलिस ने बरामद
की दवा
नहीं मिला था सुनील के जेब से किसी डॉक्टर की परची
मौत का कारण जानने में उलझी महुआ पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement