17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहोश कर सारा सामान ले भागा

अंधविश्वास. बुरी शक्ति से बचाने के िलए तांित्रक करा रहा था आंगन में पूजा मुजफ्फरपुर : ढोंगी बाबा ने नशे की दवा देकर एक ही परिवार के छह लोगों को बेहोश कर दिया और घर का सारा सामान समेट कर चंपत हो गया. आसपास के लोगों ने सोमवार की सुबह परिवार के मुखिया को नशे […]

अंधविश्वास. बुरी शक्ति से बचाने के िलए तांित्रक करा रहा था आंगन में पूजा

मुजफ्फरपुर : ढोंगी बाबा ने नशे की दवा देकर एक ही परिवार के छह लोगों को बेहोश कर दिया और घर का सारा सामान समेट कर चंपत हो गया. आसपास के लोगों ने सोमवार की सुबह परिवार के मुखिया को नशे की हालत में घर के बाहर देखा. गांव के चिकित्सक बुला कर उसका इलाज कराया, लेकिन सुधार नहीं होने पर सभी को एसकेएमसीएच में भरती कराया. इनमें सिवाईपट्टी थाने के हरसेर गांव निवासी सुरेंद्र सहनी (35), पत्नी फूलमती देवी (32), मां देवकली देेवी (55),
भाई रवींद्र कुमार (22), पुत्र चंदन कुमार (12) व कुंदन कुमार (8) शामिल हैं.
मीनापुर विधायक ने पूछा हालचाल. तांत्रिक द्वारा लूट की सूचना पर मीनापुर विधायक मुन्ना यादव एसकेएमसीएच पहुंचे और पीड़ितों का हालचाल लिया. होश में आये चंदन से बात की. साथ ही स्थानीय थानाध्यक्ष को घटना की प्राथमिकी दर्ज कर तांत्रिक को पकड़े को कहा. क्षेत्र के लोगों को तांत्रिक से बचने व सूचना देने को कहा.
पुत्र ने बताया तांत्रिक की करतूत. दोपहर में होश आने पर चंदन ने बताया कि रविवार की दोपहर में बाबा आये थे. घर में आकर सिंदूर से राक्षस जैसी आकृति बनायी. कहा था कि उसके घर पर बुरी आत्मा का साया है. इसलिए कमाने के बाद भी रुपये नहीं बचते. उपाय पूछने पर आधी रात को पूजा कर घर बांधने की बात कही थी. साथ ही यह बात दूसरे लोगों को नहीं बताने के लिए कहा था. रात में सभी लोग खाना खा के सो गये. इसके बाद बाबा पूजा करने लगा. उस समय वह जगा हुआ था. एक लोटा पानी में बहुत तेजपत्ता रख दिया. कुछ देर के बाद उसने कुछ रखा और कहा कि परिवार के सभी लोगों को थोड़ा-थोड़ा पिला दो. इसके बाद मां सभी
को पानी पिला दिया. पानी का स्वाद तीखा था. पानी पीने के कुछ ही देर बाद चक्कर आने लगा. इसके बाद उसे एसकेएमसीएच में होश आया.
सिवाईपट्टी के हरसेर गांव की घटना
होश में आने पर गृहस्वामी के बेटे ने बतायी बाबा की करतूत
फिर पानी में नशा मिला कर सभी परिजनों को पिलाया
घटना की सूचना पर मीनापुर विधायक ने लिया हालचाल
पड़ोसी ने कराया भरती
पड़ोसी ने बताया कि सुबह में सुरेंद्र को घर के गली में लोटते देखा. हालचाल जानने के लिए पास गया. आवाज दी, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उसे उठा कर खाट पर रखा. इसके बाद पत्नी को सूचना देने के लिए घर में गया तो देखा कि कमरे में सामान बिखरा था. परिवार के सभी लोग इधर-उधर बेहोश थे. शोर करने पर अन्य लोग भी आ गये. इसके बाद गांव के चिकित्सक को बुलाया गया. दवा देने के बाद भी कोई सुधार नहीं होने पर सभी को एसकेएमसीएच ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें