मुजफ्फरपुर: जन शिकायत के निष्पादन में लापरवाही बरतने पर दूसरी बार कुढ़नी अंचलाधिकारी पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया गया है. प्रखंड के बंगरा बंशीधर निवासी शीला देवी की ओर से दाखिल-खारिज के संबंध में दिये गये परिवाद पत्र का निष्पादन नहीं होने पर यह कार्रवाई की गयी है. मामले में पहले कुढ़नी सीओ का वेतन बंद के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया था.
एक अन्य मामले में मुशहरी के कन्हौली विशुन दत्त निवासी बिंदेश्वर प्रसाद ने इंदिरा आवास में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. इसकी जांच रिपोर्ट भ्रामक होने पर डीएम ने उपविकास आयुक्त को स्वयं जांच करने का आदेश दिया. इधर, पुराने मामलों की सुनवाई के दौरान शिकायतों के निष्पादन नहीं होने पर जिला कल्याण पदाधिकारी, सीओ मोतीपुर, मड़वन, बोचहां व वरीय पदाधिकारी गायघाट का वेतन स्थगन का आदेश दिया.
सरैया के रामकृष्ण दुबियाही पंचायत में छात्रवृत्ति राशि वितरण नहीं करने की शिकायत की जांच का आदेश दिया गया. जलालपुर के राकेश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में राशि उपलब्ध होने के बावजूद राशि का वितरण नहीं करने की शिकायत की थी. इस दौरान उपविकास आयुक्त कंवल तनुज, अपर समाहर्ता विभागीय जांच भानू प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व सुभाष चंद्र झा, नगर आयुक्त सीता चौधरी, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी सतीश कुमार शर्माश एमडीएम संदीप कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे. प्रोग्राम पदाधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.