मुजफ्फरपुर : भगवानपुर स्थित एलेन प्रेप पब्लिक स्कूल के प्रांंगण में मदन मोहन मालवीय की 156वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता करते हुए संस्था के संस्थापक डॉ मणिक लाल पांडे ने मालवीय जी को युग पुरुष व कलयुग का भगवान बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता में मालवीय जी का योगदान अतुलनीय है. नरेंद्र चौधरी ने मालवीय जी को भारत रत्न देने के लिए भारत सरकार से मांग की. संजीव कुमार, अप्पु पांडे, डॉ राजेश कुमार, नीरज कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, कुश मिश्रा, कामिनी कुमारी, सरीता कुमारी, राजीव कुमार आदि ने विचार रखे. उधर, कल्याणी संस्था के कार्यालय में पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती मनायी गयी.
सचिव शिव नारायण कुमार ने कहा कि आज के दिन भारत के दो सच्चे रत्न भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व भारत रत्न मदन मोहन मालवीय जी का जन्म हुआ था. गाैरव आनंद, सौरभ, राकेश सिंह, साकेत, पूजा मौजूद थे.