मुजफ्फरपुर : नोटबंदी के बादबिहारके चार जिले ऐसे हैं जिनमें करोड़ों रुपये का सबसे अधिक ट्रांजेक्शन हुआ है. इनमें मुजफ्फरपुर, बेतिया, जयनगर व रक्सौल का नाम आया है. उत्तर बिहार के इन जिलों में सबसे अधिक रुपयों के डिपोजिट से इनकम टैक्स की सभी इकाई ऐसे लोगों की जांच में जुट गयी है.
इनकम टैक्स की माने तो बिहार में एक करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन करने वाले 748 लोगों में उत्तर बिहार के सर्वािधक लाेग हैं. विभाग अब ऐसे लोगों के अलावा काली कमाई को सफेद करने वाले सिंडिकेट के सदस्यों की तलाश में है. इनकम टैक्स की पूरी टीम इन जिलों में बोगस कंपनी खोल कर करोड़ों रुपये का लेन देन किया है. माना जा रहा है कि एक करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन करने वालों में 748 लोगों में अधिकतर इन चार जिलों के हैं. विभागीय सूत्रों की माने तो ऐसे लोगों में बिल्डर व जमीन का