Advertisement
परीक्षा दिलाने आये पति को छात्रों ने पीटा
मुजफ्फरपुर शुक्रवार को एलएस कॉलेज के आर्ट्स ब्लाॅक के पास 15 से 20 की संख्या में गोलबंद होकर आये छात्रों ने परीक्षा देने आयी छात्रा के पति के मारपीट की. विरोध करने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना को अंजाम देने के बाद छात्र बाइक से फरार हो गये. इस […]
मुजफ्फरपुर शुक्रवार को एलएस कॉलेज के आर्ट्स ब्लाॅक के पास 15 से 20 की संख्या में गोलबंद होकर आये छात्रों ने परीक्षा देने आयी छात्रा के पति के मारपीट की. विरोध करने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना को अंजाम देने के बाद छात्र बाइक से फरार हो गये. इस दौरान परीक्षा दिलाने आये अन्य अभिभावक मूकदर्शक बने रहे. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
नहीं मिला कोई आवेदन. विवि थानाध्यक्ष जवाहर प्रसाद सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली थी, लेकिन मौके पर पहुंचने पर पीड़ित युवक व छात्रा नहीं मिले. इस संबंध में कोई कोई आवेदन भी नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
20 की संख्या में थे छात्र
आर्ट्स ब्लॉक से स्नातक पार्ट-थर्ड की दूसरी पॉली की परीक्षा देकर छात्रा जैसे ही बाहर आयी करीब 15 से 20 की संख्या में बाइक से उपद्रवी छात्र वहां आ धमके. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता सभी छात्र एकजुट होकर छात्रा के पति पर टूट पड़े और बुरी तरह पिटाई की. उपद्रवी छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने विरोध दर्ज करने की हिम्मत नहीं की. पिटाई करने के बाद सभी छात्र फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement