15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल के छात्रों ने होजियरी की दुकान में की तोड़फोड़

दुस्साहस. सामान खरीदारी को लेकर हुआ था विवाद मुजफ्फरपुर : सामान खरीदारी के समय पैसे के मोल-जोल में रविवार की रात स्टेशन रोड में हॉकी स्टिक, विकेट और रॉड से लैस ठक्कर बाबा हॉस्टल के छात्राें ने चौधरी होजियरी नामक दुकान में तोड़फोड़ की. दुकानदार के विरोध करने पर उससे धक्का-मुक्की और मारपीट की. इसके […]

दुस्साहस. सामान खरीदारी को लेकर हुआ था विवाद

मुजफ्फरपुर : सामान खरीदारी के समय पैसे के मोल-जोल में रविवार की रात स्टेशन रोड में हॉकी स्टिक, विकेट और रॉड से लैस ठक्कर बाबा हॉस्टल के छात्राें ने चौधरी होजियरी नामक दुकान में तोड़फोड़ की. दुकानदार के विरोध करने पर उससे धक्का-मुक्की और मारपीट की. इसके बाद वे लोग कटही पुल होकर विवि कैंपस स्थित ठक्कर बापा हॉस्टल वापस लौट गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. हालांकि, भाग रहे छात्रों को सब्जी मंडी के समीप काजीमोहम्मदपुर थाने के टाइगर मोबाइल के जवान निजाम और अरुण कुमार ने हॉकी स्टिक और विकेट से लैस तीन छात्रों को पकड़ लिया. उसे हिरासत में लेकर थाने ले आयी.
इस बीच तीन छात्रों को हिरासत में लिए जाने की सूचना के बाद थाने पर हॉस्टल के दर्जनों छात्र पहुंच अपने साथी को छुड़ाने की मांग करने लगे. करीब आधे घंटे तक हिरासत में रखकर पूछताछ करने के बाद काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने तीनों छात्रों को पीआर बांड पर छोड़ दिया. देर रात तक दुकानदार की तरफ से थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. दुकानदार दीपक के अनुसार रविवार की देर शाम वह चौधरी होजियरी नामक अपने दुकान पर बैठा था . इस बीच दो युवक उसके दुकान पर आकर पहले टोपी दिखाने को बोला, टोपी दिखाया तो वे पैसे को लेकर मोल- जोल करने लगे. इस बात पर दोनों से उसकी बहस हो गयी. इससे आक्रोशित होकर दोनों ने दस मिनट के अंदर मारपीट करने की धमकी देकर चला गया. करीब पंद्रह मिनट बीते होंगे की पचास की संख्या में ठक्कर बाबा हॉस्टल के छात्र उसके दुकान पर आ धमका. उस समय वह दुकान से 300 मीटर दूरी पर अपनी बाइक के पास खड़ा था. दूसरे दुकानदारों ने उसे वहां जाने से मना किया. इस बीच हॉकी स्टिक, रॉड व विकेट से लैस छात्रों की झुंड ने उसके दुकान में तोड़फोड़ करने लगा.
पास के दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दिया तो सभी वहां से फरार हो गये.
हॉकी स्टिक, रॉड और विकेट से लैस थे सभी छात्र
दुकान में तोड़फोड़ के बाद बिखरा सामान.
हॉस्टल वापस लौट रहे तीन को पुलिस ने पकड़ा
काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने आधे घंटे तक तीनों छात्र को हिरासत में लेकर की पूछताछ
पंद्रह मिनट तक जम कर किया बवाल
दुकानदारों ने बताया कि रात के करीब आठ बजे होंगे सभी दुकानदार अपनी- अपनी दुकान को बढ़ाने में लगे थे. इस बीच पचास से अधिक की संख्या में ठक्कर बाबा हॉस्टल के छात्र हॉकी स्टिक और विकेट से लैस होकर आये . और दीपक के दुकान में चढ़ कर गाली- गलौज करते हुए उसकी खोजबीन करने लगा. जब वह दुकान में नहीं मिला तो उसके दुकान में तोड़फोड़ करने लगा. करीब पंद्रह मिनट तक दुकान में जम कर तोड़फोड़ की. उसके बाद जब स्थानीय दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो सभी वहां से फरार हो गये. पीड़ित दुकानदार दीपक सिकंदरपुर इलाके का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें